कुछ दिन पहले शाओमी ने Redmi 13c 5G फोन को चीन में लॉन्च किया था.अब इस फोन को भारत में 6 दिसंबर को लांच किया जा रहा है। इस फोन की खास बात यह है कि यह आपको ₹15000 से भी कम में मिल जाएगा। और यह फोन इस ब्रांड में सबसे सस्ता 5G फोन हो सकता है। इसमें आपको 8GB रैम और 256 जीबी स्टोरेज मिलेगा। Redmi 13c को इंडिया में 4G और 5G वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने इसके 5G वेरिएंट में मिलने वाले प्रोसेसर के बारे में बता दिया है।
प्रोसेसर
रेडमी इंडिया ने अपने सोशल अकाउंट X में जानकारी दी है कि रेडमी 13c 5G को इंडिया में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100 के साथ लांच किया जाएगा, जो कि आपको Realme 11 5G में देखने को मिलता है। यह फोन Android 13 पर आधारित MIUI सॉफ्टवेयर पर चलता है। इस फोन को यूनिक डिजाइन दिया गया है।
हालांकि इसके 4G वेरिएंट में मीडियाटेक हेलिओ g85 का प्रोसेसर दिया जा सकता है। इसके 4G वेरिएंट की प्राइस 10000 से भी कम हो सकती है। इस फोन को रेडमी 12c के सक्सेसर के तौर पर देखा जा रहा है।
कैमरा होगा इसका पावरफुल
रेडमी इंडिया ने बताया कि इसके 5G वेरिएंट फोन में बैक कैमरा 50 मेगापिक्सल का होगा साथ ही 2 मेगापिक्सल का माइक्रो कैमरा भी होगा। वही सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा। लेकिन इसके 4G वेरिएंट को अलग अलग स्टोरेज ऑप्शंस के साथ लांच किया जाएगा, ऐसे में इंडिया में इस फोन की अलग-अलग कीमत पर अलग-अलग वेरिएंट देखने को मिलेंगे। इस फोन के 4G वेरिएंट में आपको दो कलर ऑप्शन देखने को मिलेंगे जिसमें स्टारडस्ट ब्लैक और स्टार शाइन ग्रीन शामिल है।
डिस्प्ले और बैटरी
रेडमी 13c के 4G वेरिएंट में 6.74 इंच का LCD डिस्पले देखने को मिलेगा। जिसमें 90HZ का रिफ्रेश रेट और 450 नीड्स का पिक ब्राइटनेस का सपोर्ट मिलेगा। इसकी डिस्प्ले को गोरिल्ला ग्लास के द्वारा प्रोटेक्ट किया गया है।
इस फोन में 18W के फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mah की बैटरी दी गई है। हालांकि इसके 5G वेरिएंट में डिस्प्ले और बैटरी की स्पेसिफिकेशन अलग देखने को मिल सकती है जिसका खुलासा 6 दिसंबर को लॉन्च के समय होगा। इस फोन को आप ऑनलाइन अमेजॉन और फ्लिपकार्ट की वेबसाइट से खरीद सकते हैं।