बजाज पल्सर एक अच्छे लुक, अच्छी हैंडलिंग और अच्छी माइलेज के लिए जानी जाती है। बाजार में इसके 125cc, 150cc और 200cc के वेरिएंट उपलब्ध है। बजाज ने नए साल के मौके पर Bajaj Pulsar Ns 125 में कुछ अपग्रेड करके इसका नया 2024 मॉडल बाजार में लांच किया है। इस लेख के माध्यम से हम आपको बताएँगे की इस नई बाइक में नए क्या फीचर्स जोड़े गए है और नए साल के ऑफर पर यह बाइक आपको कितनी प्राइस में मिल जाएगी।
कार्बोरेटर को हटाकर दिया है फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम

दोस्तों बजाज पल्सर NS 125 को अब bs6 फेस टू ओबीडी 2 नॉर्म्स के तहत चलते इलेक्ट्रॉनिक कार्बोरेटर को हटाकर फ्यूल इंजेक्शन इसमें डाला गया है। दरअसल बहुत दिनों से ग्राहकों की मांग थी कि इस तरह की गाड़ी को फ्यूल इंजेक्शन के अंदर ले लिया जाए, तो अभी यह फ्यूल इंजेक्शन के साथ आपको मिल जाएगी। अब इसमें जो पेट्रोल की नोप थी, उसको हटा के वहां पर फ्यूल इंजेक्शन लिखा गया है, साथ ही फ्यूल इंडिकेटर के डैसबॉर्ड में अतिरिक्त जानकारी के तौर पर यह दिया गया है की इतने फ्यूल के अंदर गाड़ी कितना और चलेगी।
इंजन
2024 नई बजाज पल्सर में आपको तीन वॉल की जगह चार वॉल 124.45cc, 4 Stroke, air cool, bs 6 का इंजन देखने को मिलेगा। 125cc इंजन के हिसाब से इस बाइक की मिड रेंज और टॉप रेंज स्पीड काफी अच्छी देखने को मिलती है। इंजन स्टार्ट करने पर इस बाइक की आवाज बहुत ही अच्छी सुनाई देती है। इस प्रकार की बाइक्स के इंजन में आप 20% इथेनॉल और 80% पेट्रोल का मिक्सर आसानी से डालकर अपनी माइलेज को बढ़ा सकते हैं।
माइलेज
2024 नई बजाज पल्सर एनएस 125 की माइलेज की बात करें तो यह आपको 50-55 का माइलेज आसानी से मिल जाएगा। नई बजाज पल्सर आपको 144 किलोग्राम की मिलेगी। हालांकि यह बाइक पिछली बाइक से 21 किलोग्राम ज्यादा भारी है।
फ्रंट डिजाइन
2024 की पल्सर NS 125 में आपको 80/100 का ट्यूबलेस फ्रंट टायर देखने को मिल जाता है। साथ ही इसमें आपको 17 इंच का एलॉय व्हील मिलेगी। नई 2024 मॉडल बजाज पल्सर 125 के फ्रंट टायर में आपको 240mm की Petal Disc देखने को मिलती है। Petal Disc की डिजाइन कुछ खास बनाई गई है क्योंकि जब आप फ्रंट टायर में ब्रेक लगाते हैं तो जो हिट जनरेट होती है, उसको अब्जॉर्ब करने के लिए उसकी डिजाइन काम में आती है। नई 2024 मॉडल बजाज पल्सर 125 के फ्रंट टायर के ऊपर 31mm की टेलिस्कोप फोर्क देखने को मिलती है। इस बार की नई पल्सर में आपको फ्लेक्सिबल इंडिकेटर देखने को मिलेंगे। इस बाइक के फ्रंट का मडगार्ड इस बार कार्बन फाइबर दिया गया है जिसमें आपको लाइनिंग की डिजाइन देखने को मिलेगी।
बैक डिजाइन
पीछे के टायर में कीचड़ से बचने के लिए एक अतिरिक्त मडगार्ड दी गई है। नई 2024 मॉडल बजाज पल्सर 125 में आपको 90/100 का ट्यूबलेस रेयर टायर देखने को मिल जाता है। इसमें आपको 17 इंच का एलॉय व्हील देखने को मिलेगा। बजाज पल्सर एनएस 125 के रेयर टायर में आपको 130mm की ड्रम ब्रेक देखने को मिलेगी। इसके साथ ही पिछले टायर के ऊपर आपको मोनोशॉक का स्प्रिंग सस्पेंस देखने को मिलेगा। इस बाइक के लेफ्ट में लेडीस फुटर अच्छी क्वालिटी की दी गई है। साथ ही आपको ओपन चैन सिस्टम देखने को मिलेगा।
अन्य फीचर्स
इस बाइक में भी आपको पहले की तरह फाइव स्पीड गियर बॉक्स देखने को मिलते हैं। 2024 की नई पल्सर NS 125 में आपको क्रैश गार्ड मजबूत और छोटे देखने को मिलेंगे। नई पल्सर में आपको 805mm लंबी, कंफर्टेबल और स्पेस वाली स्प्लिट सीट देखने को मिलेगी। पीछे की सवारी को पकड़ने के लिए आपको ग्रेव हैंडल देखने को मिलेंगे।

बजाज की इस नई पल्सर में आपको 12 लीटर का फ्यूल टैंक मिलेगा, जिसकी क्वालिटी पिछली बाइक से अच्छी दी गई है। नई बजाज पल्सर के बीच में आपको 179mm की ग्राउंड क्लीयरेंस देखने को मिलेगी। फ्रंट पर आपको डिजिटल स्पीडोमीटर देखने को मिल जाता है।
नई बजाज पल्सर में गैर पैडल और फुटर पैडल अच्छी क्वालिटी के दिए गए हैं। नई बजाज पल्सर 125 NS में आपको एग्जॉस्ट देखने को नहीं मिलता है, जिससे बाइक बिल्कुल क्लीन दिखाई देती है। इसके अलावा इस नई बाइक में 3D पल्सर का logo मिलेगा, बाइक को बंद करना है तो चाबी निकालने की जरूरत नहीं है इसके लिए अलग से एक स्विच दिया गया है।
प्राइस
नई साल पर इस बाइक पर 6000 से लेकर 6500 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। पहले यह बाइक 1,30,000 के पास आसपास आती थी लेकिन और इसकी प्राइस न्यू ईयर ऑफर के तहत 1,23,399 रुपए हो गई है। हालांकि इसकी प्राइस में शहर और राज्य के अनुसार थोड़ा बहुत चेंज हो सकता है। नई 2024 मॉडल बजाज पल्सर NS 125 चार कलर ब्लू, ऑरेंज, ग्रे और रेड के साथ लांच हुई है।