Hero Mavrick 440 : हीरो की नई बाइक मेवरिक 440 का फर्स्ट लुक आया सामने, लोग बोले कब होगी लांच ?

Yogesh Saini By Yogesh Saini
8 Min Read
Hero Mavrick 440

Hero Mavrick 440 : हीरो की बाइक भारतीय सड़को पर चलने के लिए सदाबहार मानी जाती है। हीरो ने आज ही Hero Xtreme 125R को लांच करने के बाद अपनी एक और बाइक का खुलासा कर दिया है, जिसका टीजर आप लोग कई दिनों से देख रहे थे। हम बात कर रहे है Hero Mavrick 440 की जो 440 सीसी इंजन के साथ में आने वाली बाइक है। इसमें वहीं इंजन है जो आपने Harley davidson x440 में देखा है। इस बाइक का लोग कई दिनों से इंतजार कर रहे थे। लेकिन फाइनली आज हीरो कंपनी ने HERO WORLD 2024 में Hero Mavrick 440 का फर्स्ट लुक रिवील कर दिया है। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको इस बाइक के बारे में सभी चीजें बताएँगे। 

इस बाइक में हार्ले का 440 cc वाला इंजन दिया गया है। इसलिए इसकी साउंड सेम हार्ले जैसे सुनाई देती है। अभी इंडियन मार्केट में इस बाइक की प्राइस रिवल नहीं हुई है लेकिन इस बाइक को पूरा तरह दिखा दिया गया है। हीरो ने इस बाइक पर सीरियसली नेक्स्ट लेवल का काम किया है क्योंकि हीरो ने इस बाइक में अपना पूरा एफर्ट्स लगाया है। क्योंकि यदि आप इस बाइक का रियल लुक चेक आउट करोगे तो देखने में यह बाइक बहुत प्यारी लग रही है। देखने में इसका टैंक काफी बड़ा है और इसके पार्ट्स काफी प्रीमियम लग रहे है। 

 फ्रंट डिजाइन 

 फ्रंट में आपको एलइडी हेडलैंप देखने को मिल जाता है।  हालांकि बेस मॉडल के फ्रंट में आपको UST सस्पेंशन देखने को नहीं मिलता है।  फिलहाल टॉप एंड मॉडल में आपको UST सस्पेंशन देखने को मिलेंगे बाकी लोअर मॉडल में आपको टेलिस्कोप सस्पेंशन ही मिलेंगे। टेलिस्कोप सस्पेंशन इंडियन रोड्स के लिए ज्यादा प्रैक्टिकल होते हैं और जल्दी से यह खराब भी नहीं होते हैं।

Hero Mavrick 440

 इसका टॉप मोडल काफी प्रीमियम लगता है जो ब्लैक और सिल्वर कलर का कॉम्बिनेशन है।  फ्रंट में फुली एलईडी हेडलैंप है जिसमें प्रोजेक्टर और DRLs भी लगे हुए है इसके अलावा आपको यहां पर एलईडी इंडिकेटर देखने को मिलते हैं जो सेम हार्ले में आपको देखने को मिले थे। 

इंजन 

Hero Mavrick 440 बाइक में आपको वहीं हार्ले वाला 440cc का इंजन देखने को मिलेगा, जो की 27HP की पावर देता है और अराउंड 38 N-M का टॉर्क जेनेरेट करता है क्योंकि यह इंजन कोलैबोरेशन में बना था और यह काफी सक्सेसफुल भी रहा है।  यहां पर आप लोग देखोगे तो हर जगह मेटल का यूज़ किया है चाहे वह फ्रंट मडगार्ड हो या टैंक हो या अन्य जितने भी पार्ट्स हो। 

Hero Mavrick 440

यह काफी बढ़िया तरीके से बनाए गए हैं यहां पर ओवरआल बाइक काफी जबरदस्त लग रही है। उसके बाद ग्राउंड क्लीयरेंस बाइक का अच्छा खासा है। टायर साइज भी अच्छे खासे चौड़े टायर दिए गए हैं। इसकी सीट में थोड़ा अच्छा चेंज किया गया है हार्ले में जहां डाउन सीट थी लेकिन आपको यहां पीछे की तरफ उठी हुई स्प्लिट सीट देखने को मिलेगी। 

अन्य फीचर्स 

अन्य फीचर्स की बात करे तो इस बाइक में आपको 6 गियर मिलते हैं। इसी के साथ में इस बाइक में आपको हर जगह फुली एलइडी लाइट्स मिलती है। इस बाइक में आपको नेविगेशन फीचर्स मिल जाते हैं जैसे हीरो कनेक्ट एप्लीकेशन जिसमें आप अपनी सारी राइडिंग डिटेल्स देख सकते है। आपने जितना भी राइड किया है वह सारा डाटा रिकॉर्ड हो जाता है। 

Hero Mavrick 440

सेफ्टी के नाम पर यहां पर हजार्ड में ऐसा फीचर है कि आप key निकालो तो हजार्ड ऑन ही रह जाएंगे क्योंकि वह एक सेफ्टी फीचर यहां पर दिया गया है। इन्होंने इस टाइप के बहुत सारे छोटे-छोटे फीचर्स यहां पर दिए है जैसे टर्न बाय टर्न नेविगेशन और फुली डिजिटल मीटर कंसोल यहां पर आपको देखने के लिए मिल जाता है, जिसके अंदर नेविगेशन डिस्प्ले है, जिसकी विजिबिलिटी भी दिन में काफी बढ़िया दिखती है। 


यहां पर Hero Mavrick 440 के सभी फीचर्स को टेबल के रूप में समराइज किया गया है –

FeatureDetails
ModelHero Mavrick 440
Starting PriceRs 2 Lakh
Variants1
Colors5
High-End Variant PriceStarting from Rs 2 Lakh
Engine440cc BS6-2.0
Power27.37 PS
Torque38 Nm
BrakesDisc front and rear brakes
Weight191 kg
hero maverick 440 seat height803 mm
maverick 440 top speed200
hero maverick 440 mileage66km/lit
Fuel Tank Capacity13.5 L
Unveiled atHero World 2024
HeadlightRound with LED indicators
Tank ExtensionsSporty tank extensions
SeatRoomy single-piece seat
GrabrailSingle-piece grabrail
Tail SectionLonger license plate holder
SuspensionTelescopic fork (front), Twin shocks (rear)
WheelsMachined alloy wheels (top-end variant), Spoke wheels (base variant)
ConsoleNegative LCD instrument console
Instrument Panel FeaturesSpeedometer, tachometer, gear position indicator, remaining range and mileage indicator, side stand alert, Bluetooth connectivity with turn-by-turn navigation, call and SMS alert, digital clock, Estimated Time Of Arrival (ETA), distance, phone battery indicator, e-Sim connectivity for remote tracking, and more.
Expected Launch DateFebruary
Expected Price (Base Variant)Around Rs 2 Lakh (ex-showroom)

प्राइस और लॉन्चिंग डेट 

Hero Mavrick 440 बाइक की प्राइस अभी कंपनी ने रिवील नहीं की है। लेकिन हम आपको बता दे की इस बाइक की कीमत 2 लाख रुपये के आसपास देखने को मिल सकती है। Hero Mavrick 440 बाइक की लॉन्चिंग डेट की बात करे तो यह बाइक फरवरी 2024 में लांच की जाएगी। इस बाइक की डिलीवरी अप्रैल से स्टार्ट हो जाएगी तो आप लोगो को यदि यह बाइक लेनी है तो आप इसे मार्च में बुक करा सकते हो। बुक कराने से पहले इसके review जरूर देख ले।  इस बाइक के तीन मॉडल बेस, मिड और टॉप वेरिएंट है। तीनो मॉडल्स में अलग-अलग कलर्स हैं।  जैसे हार्ले तीन वेरिएंट्स में आई थी वैसे ही यह मेवरिक 440 भी तीन वेरिएंट्स में उपलब्ध है।  

इस बाइक के बारे में हीरो ने क्या कहा 

हीरो कंपनी का कहना है कि Hero Mavrick 440 बाइक को आप इंडिया के किसी भी टेंपरेचर में ले जाओ, यह सरवाइव कर जाएगी यानी की यह कम या ज्यादा टेम्परेचर सह सकती है लेकिन यह तो तब पता चलेगा जब आप लोग रियल में इसका एक्सपीरिएंस करोगें। कमेंट सेक्शन में जरूर बताये की इस बाइक के बारे में आपकी क्या राय है। 

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now
Share This Article
1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *