iQOO Neo 9 pro भारत में हुआ लांच, गेमिंग में सैमसंग और वनप्लस को देगा सीधी टक्कर,  फायरी रेड और कोंकर ब्लैक कलर्स के साथ दे रहा है किलर लुक 

Yogesh Saini By Yogesh Saini
4 Min Read
iqoo neo 9 pro colors and specifications

स्मार्टफोन को लेकर लगातार कंपनियों में कॉम्पिटिशन चलता रहता है। आये दिन नई कंपनियां हमें देखने को मिलती है और यह कंपनियां पहले से पैर जमा चुकी कंपनियों के लिए घातक सिद्ध होती है। ऐसी ही एक कंपनी  iQOO ऐसे फोन लांच कर रही है, जो गेमिंग में सैमसंग और वनप्लस का मुकाबला कर रहा है। यह स्मार्टफोन अपने धांसू फीचर्स के साथ गेमिंग और फोटोग्राफी के शौकीनों को दीवाना बना देगा। iqooneo9pro भारत में लांच (iqoo neo 9 pro launch time ) हो चुका है। और इसे आप अमेज़ॉन और आईक्यू स्टोर से 23 फरवरी 2024 से खरीद सकते है। चलिए जानते है कि यह फोन कौन कौन से वेरिएंट में लांच हुआ है –  

iQOO Neo 9 Pro processor 

iQoo Neo 9 Pro में लेटेस्ट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 मोबाइल प्रोसेसर लगा है, जो रफ्तार का बादशाह है। चाहे गेम खेलना हो या फिर एप्स चलाना, सब कुछ बिजली की तरह फरफराएगा। गेमिंग के मामले में यह सैमसंग और वनप्लस जैसे फोन को सीधी टक्कर दे रहा है। साथ ही इसका 12GB RAM और 256GB स्टोरेज का कॉम्बो आपके फोन को हैंग होने से दूर रखेगा।

iQOO Neo 9 Pro display 

6.78 इंच की LTPO AMOLED डिस्प्ले के साथ आने वाला ये फोन आपको बेहतरीन विजुअल ट्रीट देगा। 120Hz रिफ्रेश रेट की बदौलत स्क्रॉलिंग और गेमिंग का मजा दोगुना हो जाएगा। 3000 निट्स की ब्राइटनेस से धूप में भी स्क्रीन साफ दिखेगी। खास बात है कि इसमें 144Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट भी दिया गया है, जो गेमर्स के लिए खुशखबरी है।

iQOO neo 9 pro colors 

iqoo neo 9 pro colors and specifications

iQoo Neo 9 Pro का डिजाइन स्टाइलिश और आकर्षक है। ये फोन ब्लैक और फेयरी रेड कलर ऑप्शन में आता है। साथ ही, धूल और पानी से बचाने के लिए IP54 रेटिंग दी गई है। इसका वजन लगभग 190 ग्राम है।

iQOO neo 9 pro camera

iQoo Neo 9 Pro में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। इसका मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का Sony IMX920 सेंसर और OIS सपोर्ट के साथ आता है, जो कम रोशनी में भी शानदार फोटो खींचेगा। साथ में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा भी मौजूद है। सेल्फी लवर्स के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

iQOO neo 9 pro battery

iqoo neo 9 pro colors and specifications

5160mAh की दमदार बैटरी और 120W सुपर VOOC चार्जिंग सपोर्ट के साथ ये फोन आपको पूरे दिन साथ देगा। चार्जिंग भी झटपट हो जाएगी। 4G LTE, Wi-Fi 7, ब्लूटूथ 5.3, GPS और USB Type C चार्जिंग पोर्ट कनेक्टिविटी के लिए मौजूद हैं।

iQOO Neo 9 Pro Price in india

iQoo Neo 9 Pro तीन स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च हुआ है। 8 GB RAM और 128GB स्टोरेज का वेरिएंट 35,999 रुपये में 21 मार्च से मिलेगा। 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वाला वेरिएंट 37,999 रुपये में और 12 GB RAM और 256GB स्टोरेज वाला वेरिएंट 39,999 रुपये में 23 फरवरी से ही खरीदा जा सकता है। प्री-बुकिंग 22 फरवरी 2024 से 1 बजे शुरू हो चुकी है। ये फोन Amazon और iQ Store पर उपलब्ध होगा। HDFC और ICICI बैंक कार्ड पर 2000 रुपये का डिस्काउंट और 4000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है।

अगर आप एक दमदार और किफायती गेमिंग और फोटोग्राफी फोन ढूंढ रहे हैं, तो iQOO Neo 9 Pro आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है!

यह भी पढ़े – 👉 एप्पल लांच करेगा Apple Smart Ring, उंगली में पहनने पर बताएगी सेहत का हालचाल, आईफोन से कर सकेंगे कनेक्ट  

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *