जापानी बाइक Kawasaki Ninja 500 भारत में धमाल मचाने को तैयार!, कीमत Ninja 400 जितनी है बस ! 

Yogesh Saini By Yogesh Saini
4 Min Read
kawasaki ninja 500 price in india

हैवी बाइक लवर्स के लिए एक और खुशखबरी आ रही है। एक ऐसी बाइक जिसकी कीमत में एक फोर व्हीलर आ जाए, भारत में लांच हो गई है। नवंबर 2023 में कावासाकी कंपनी ने इटली में आयोजित हुए अंतर्राष्ट्रीय मोटरसाइकिल शो EICMA के दौरान अपनी नई बाइक Kawasaki Ninja 500 की एक झलक जनता के सामने पेश की थी। अब कावासाकी ने भारत में इस बाइक को लॉन्च कर दिया है और जल्द ही यह बाइक भारत सहित  दुनिया के अन्य देशों के प्रमुख मार्केटों में Kawasaki Ninja 400 की जगह ले लेगी।

Ninja 400 को कर देगी पूरी तरह रिप्लेस 

जापानी कंपनी Kawasaki ने अपना नया मॉडल “Ninja 500” भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। और बता दें, इसकी कीमत बिलकुल उतनी ही है, जितनी उसके पुराने मॉडल “Ninja 400” की थी, यानी 5.24 लाख रुपये ( एक्स-शोरूम)। हमें तो यही लगता है कि ये नया Ninja 500 आने वाले समय में भारत में 400 को पूरी तरह से रिप्लेस कर देगा।

इंजन

तो चलिए Ninja 500 को थोड़ा करीब से जानते हैं। सबसे पहले तो ये मजबूत ट्रैलिस्स फ्रेम पर बना है और इसमें जान फूंकने के लिए लगा है एक दमदार लिक्विड-कूल्ड, 451cc का पैरेलल-ट्विन इंजन। ये इंजन 9,000rpm पर 45hp की पावर और 6,000rpm पर 42.6Nm का टॉर्क देता है।

साथ ही, इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स लगा है, जिसमें स्लिप और असिस्ट फंक्शन भी मौजूद है। दिलचस्प बात ये है कि यही इंजन Kawasaki Eliminator 500 Cruiser में भी इस्तेमाल किया गया है।

अन्य फीचर्स 

सस्पेंशन की बात करें, तो आगे टेलीस्कोपिक फोर्क और पीछे मोनो-शॉक दिया गया है। वहीं, 17-इंच के पहियों पर 110-सेक्शन फ्रंट और 150-सेक्शन रियर Dunlop Sportmax GPR-300 टायर्स लगे हैं। ब्रेकिंग की जिम्मेदारी आगे 310mm डिस्क और पीछे 220mm डिस्क संभालते हैं। बाइक का वजन 171 किलो है और सीट की ऊंचाई 785mm है।

फीचर्स की बात करें तो इसमें पूरी तरह से LCD इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है, जिसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी भी मिलती है। साथ ही, डुअल-चैनल ABS, LED हेडलाइट (लो बीम के लिए प्रोजेक्टर और हाई बीम के लिए रिफ्लेक्टिव LED), LED टेललाइट्स और भी बहुत कुछ है।

इसके सभी फीचर्स को आप निम्न टेबल से भी समझ सकते है –

FeatureDescription
EngineLiquid-cooled, 451cc parallel-twin engine
Power45hp @ 9,000rpm
Torque42.6Nm @ 6,000rpm
Gearbox6-speed gearbox with slip and assist function
Top Speed200 km/h
Mileage24.0 kmpl
SuspensionTelescopic fork (front), Mono-shock (rear)
Wheels17-inch wheels with 110-section front and 150-section rear Dunlop Sportmax GPR-300 tires
Brakes310mm front disc, 220mm rear disc
Weight171 kg
Seat Height785mm
Booking StatusBooking started
Expected DeliveryMarch 2024

महत्वपूर्ण जानकारी

नई Kawasaki Ninja 500 भारत में CBU रूट के जरिए आएगी। इसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है और मार्च 2024 से इसकी डिलीवरी शुरू होने की उम्मीद है।

भारत में Kawasaki Ninja 500 का मुख्य मुकाबला KTM RC 390 और CFMoto 400GT से होगा।

कुछ लोगों को लगता है कि Ninja 500 की कीमत थोड़ी ज्यादा है, लेकिन इसके फीचर्स और परफॉर्मेंस को देखते हुए ये कीमत उचित लगती है।

टेस्ट राइड्स के अनुसार, Ninja 500 एक बेहतरीन हैंडलिंग वाली बाइक है, जो शहर और हाइवे दोनों जगहों पर आराम से चलती है।

यह भी पढ़े – 👉 Hero Mavrick 440 : हीरो की नई बाइक मेवरिक 440 का फर्स्ट लुक आया सामने, लोग बोले कब होगी लांच ?

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *