दक्षिण कोरिया की कार निर्माता कंपनी किआ मोटर्स ने आखिरकार लंबे समय इंतजार के बाद देश में अपनी 5-सीटर कार को लॉन्च कर दिया है। इससे पहले कंपनी ने किआ सोनेट को वर्ष 2020 में लॉन्च किया था, जिसके बाद से इसमें यह पहला अपडेट कर Kia Sonet facelift 2024 लॉन्च किया गया है। यानी जल्द ही ये गाड़ी भारत की सड़कों पर दौड़ती हुई नजर आयेगी। खास बात ये है कि इस कार में ग्राहकों को 10 ऑटोनॉमस फीचर वाले ADAS देखने को मिलेंगे। किआ मोटर्स ने Seltos Facelift के बाद एक बार फिर अपना नया तुरुप का इक्का भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है, जो कि नई सॉनेट फेसलिफ्ट 2024 है।
डिजाइन और फीचर्स
डिजाइन की बात करें तो इस बार नई सोनेट फेसलिफ्ट में नए शार्प एलईडी हैडलाइट्स को एक्सटेंडेड डीआरएल के साथ दिया गया है। इसके फ्रंट बम्पर को अधिक चौकोर बनाने के कारण एक नया लुक देखने को मिलता है। इसलिए डिजाइन के मामले में भी नई सॉनेट पहले से बेहतर हो गई।
इस बार इसमें पॉपुलर सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी में कई खास फीचर्स दिए गए है। इसके अलावा इसमें 10.25 इंच का एचडी टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, हिंगलिश वॉयस कमांड के साथ इलेक्ट्रिक सनरूफ, स्मार्ट प्योर एयर प्यूरिफायर,प्यूटर ऑलिव एक्सटीरियर कलर विकल्प, Bosch का 7 स्पीकर वाला साउंड सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा समेत कई खास खूबियों के साथ पेश किया गया है। इसके रियर बम्पर को भी अपग्रेड किया गया है, जिसमें नए बॉडी-कलर इंसर्ट किए गए हैं।
मिलेंगे कई वेरिएंट और कलर ऑप्शन
यदि आप भी इसे खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो हम आपको इसके सभी वैरिएंट और कलर ऑप्शन बता रहे हैं। यह कार भी रेगुलर मॉडल की तरह टेक लाइन, जीटी लाइन और एक्स-लाइन वेरिएंट में उपलब्ध होगी। इसके साथ ही नई सॉनेट को HTI, HTK, HTK+, HTX, HTX+, GTX+ और एक्स लाइन जैसे वेरिएंट्स में पेश किया जाएगा। इसमें 3 इंजन ऑप्शन मिलेंगे। खास बात यह है की इसमें लेवल-1 एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंट सिस्टम (ADAS) देखने को मिलेगा।

नई सॉनेट में काफी सारे कलर विकल्प दिए गए हैं। जिसमें इम्पीरियल ब्लू, स्पार्कलिंग सिल्वर, ग्रेविटी ग्रे, इंटेंस रेड, ग्लेशियर व्हाइट पर्ल, ऑरोरा ब्लैक पर्ल, इंटेंस रेड के साथ ऑरोरा ब्लैक पर्ल और ऑरोरा ब्लैक पर्ल के साथ ग्लेशियर व्हाइट पर्ल शामिल है।
किआ सोनेट फेसलिफ्ट में मिलेंगे यह सेफ्टी फीचर्स
कंपनी की ओर से सॉनेट फेसलिफ्ट में कुल 25 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स दिए जायेंगे, नई किआ अब पहले से ज्यादा सुरक्षित है। सबसे खास बात इसमें ADAS लेवल-1 मिलता है, जो की आपको हुंडई वेन्यू में भी देखने को मिलता है। जहाँ ADAS पैक लेन डिपार्चर वार्निंग, फॉरवर्ड कॉलिजन वार्निंग, हाई-बीम असिस्ट, कॉलिजन एवॉइडेंस असिस्टेंस, लेन कीप असिस्ट जैसे फीचर्स से लैस है। साथ ही किआ सोनेट फेसलिफ्ट में आपको स्टैंडर्ड 6 एयरबैग देखने को मिलते है। इसके अलावा आपको टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), हिल-स्टार्ट असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल (ESC) जैसे फीचर्स भी देखने मिलेंगे। इसके साथ ही यह कार फोर-वे पावर्ड ड्राइवर सीट के साथ आती है।
पॉवरफुल इंजन
किआ मोटर्स की इस गाड़ी में 1.2-लीटर NA पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 82bhp की पॉवर और 115Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। वहीं 1.5-लीटर डीजल इंजन जो 114bhp की पॉवर और 250Nm का टॉर्क जेनरेट करता है और 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन जो 118bhp पॉवर और 172Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन की बात करें तो इस कार में आपको 5-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड आईएमटी, 6-स्पीड ऑटोमेटिक और 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन देखने को मिलेगा।
20 दिसंबर से बुकिंग शुरू
इस कार की बुकिंग 20 दिसंबर से शुरू होगी। यदि आप इसे खरीदना चाहते है तो इसे कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट या फिर डीलरशिप से बुक कर सकते हैं। इच्छुक ग्राहक केवल 25 हजार रुपये का टोकन अमाउंट देकर इसे बुक करा सकते हैं।
कीमत
किआ मोटर्स ने नई सोनेट फेसलिफ्ट की कीमतों की घोषणा अभी नहीं किया है, अगले साल जनवरी 2024 में इसकी कीमतों से पर्दा उठाया जाएगा। यदि इसकी एक्सपेक्टेड प्राइस की बात करे तो यह कार आपको 8-12 लाख रुपये में मिल जाएगी।