Koffee With Karan Deepika and Ranveer : दीपिका पादुकोण ने खुलेआम किया एक्सेप्ट रणवीर सिंह के साथ होते हुए भी दूसरों मैं था इंटरेस्ट

Yogesh Saini By Yogesh Saini
4 Min Read
Koffee With Karan Deepika and Ranveer

दरअसल मौका था, जब कॉफी विद करण के आठवें  सीजन के पहले एपिसोड में दीपिका और रणवीर सिंह में आए थे। इस मौके पर  दीपिका पादुकोण ने अपने मन की बात कह डाली। दरअसल हुआ यह की दीपिका और रणवीर सिंह शादी से पहले अपनी लव स्टोरी के बारे में खुलकर बात कर रहे थे, तो दीपिका पादुकोण ने कहा कि रणबीर कपूर के साथ ब्रेकअप होने के बाद वह फिल्म इंडस्ट्री के अनेक लोगों को देख रही थी।

Koffee With Karan Deepika and Ranveer

रियल लाइफ में कैसी है दीपका और रणवीर सिंह की जोड़ी 

वैसे रणवीर सिंह और दीपिका की जोड़ी ऑन स्क्रीन पर तो रोमांस करती हुई नजर आती है, लेकिन रियल लाइफ मैं भी वैसी है, यह तो भगवान ही जाने। फिल्म इंडस्ट्री में किसी भी पति-पत्नी को आपस में वफादार रहना मुश्किल है, क्योंकि अलग-अलग अभिनेता और अभिनेत्रियों के साथ काम करना पड़ता है, कब जाने किस पर मन भटक जाए।

आपको बता दे कि रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने 2018 में शादी की थी, इसके बाद उनका यह पहला इंटरव्यू है। यह शो जो 40 मिनट का होने वाला था, वह 2 घंटे का हो गया, क्योंकि रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण अपनी लव स्टोरी के बारे में बिल्कुल खुलकर कर बाते शेयर की।

दीपिका का था दुसरो में भी इंटरेस्ट  

कॉफी विद करण शो में, तीन गद्दे वाले सोफे में दो जने बैठे थे और वह भी इतना चिपक कर जैसे की जगह ही नहीं है, और दीपिका ने रणवीर सिंह के घुटने को खसकर पकड़ कर रखा था अब यह तो पता लगाना मुश्किल है कि यह प्यार था या बैलेंस के लिए करना पड़ रहा था। लेकिन बैलेंस तो उनके जवाबों में ही नहीं है। क्योंकि जब करण जौहर ने रणवीर सिंह से पूछा कि आप लोगों ने डेटिंग कब से शुरू की तो रणवीर सिंह कह रहे हैं की कल से ही, वही  दीपिका पादुकोण यह कहती हुई नजर आ रही है कि काफी सारे लोगों को देख रही थी उस टाइम। और उसके आगे यह भी कह रही है कि और भी बहुत लोग थे, उसके कांटेक्ट लिस्ट में मुझे अच्छी तरह याद है। इस पर रणवीर सिंह थोड़ा गुस्सा नजर आ रहे हैं, अब यह तो भगवान ही जाने रणवीर सिंह का गुस्सा रियल है या एक एक्टिंग।

बेस्ट पति-पत्नी होने की एक्टिंग कैसे कर लेते है, रणवीर-दीपिका 

इस बार लोग कह रहे हैं कि ये रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण Full एक्टिंग कर रहे है। इससे ज्यादा  इनकी रियल लाइफ में कुछ नहीं है, जहां भी कैमरा दिखता है वहां ये चिपकने की एक्टिंग करने लगते हैं।

वहीं कुछ लोग रणवीर और आलिया को टॉक्सिक टॉक्सिक बोलते रहते हैं, लेकिन असल जिंदगी मे टाक्सीसिटी तो इन लोगों ने फेक एक्टिंग करके फैला रखी है। अब आप ही लोग बताओ की बेस्ट पति-पत्नी होने की एक्टिंग कैसे कर लेते हैं ये लोग या यह एक्टिंग नहीं कर रहे हैं, रियल है अब यह तो आप ही बताओ कमेंट करके ।

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *