हरियाणा के जाट फैमिली से ताल्लुक रखने वाले बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा को कौन पसंद नहीं करता है। रणदीप हुड्डा बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में अच्छी एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। वैसे तो उनकी पर्सनैलिटी और लुक पर कहीं लड़कियां फिदा है, लेकिन मणिपुर के इंफाल की रहने वाली अभिनेत्री लिन लैशराम उन पर कुछ ज्यादा ही फ़िदा हो गई और अपने से 10 साल बड़े रणदीप हुड्डा से 29 नवंबर को मैत्रई परंपरा में शादी रचा ली। रणदीप हुड्डा 47 साल के हैं जबकि उनकी पत्नी लिन लैशराम 37 साल की है।
कौन है लिन लैशराम
मणिपुर के इंफाल की रहने वाली लिन लैशराम मॉडलिंग के साथ-साथ एक कामयाब बिजनेस वुमेन है इनका हैंडीक्राफ्ट ज्वैलरी का कारोबार है। इसके साथ ही लिन लैशराम इंडिया फैशन वीक, न्यूयॉर्क ब्राइडल वीक जैसे फैशन शोज से भी जुड़ी हुई हैं। वह न्यूयॉर्क की एक ज्वैलरी ब्रांड की एंबेसडर भी रह चुकी हैं।
लिन लैशराम ने 2007 में ‘ओम शांति ओम’ से फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया था। इसके बाद 2014 में उन्होंने ‘मैरी कॉम’, 2015 में ‘उमरिका’, 2017 में ‘रंगून’ और ‘कैदी बंद’, 2019 में ‘अनोखी’ जैसी फिल्मों में काम किया है।
रणदीप हुड्डा ने इसलिए कि मणिपुरी परंपरा में शादी
दरअसल रणदीप हुड्डा का मानना है कि दुल्हन को सम्मान देने या उनका सबसे पहला गिफ्ट देने के लिए ही जरूरी है की शादी दुल्हन की परंपरा में ही करनी चाहिए। इसलिए रणदीप हुड्डा ने अपनी दोस्त और अभिनेत्री लिन लैशराम से मैत्रई परंपरा में शादी रचाई है। रणदीप और लिन की शादी भारत में मल्टी कल्चर शादी का एक परफेक्ट एक्साम्पल है। रणदीप ने अपनी पत्नी की परंपराओं का सम्मान करके यह दर्शाया है की वह लिन लैशराम से कितना सम्मान और प्यार करते हैं।
मैत्रई परंपरा में दूल्हे-दुल्हन को शादी में काफी देर तक साथ बैठाया जाता है। रणदीप हुड्डा ने मीडिया को बताया है कि मुझे उम्मीद है कि इस परंपरा में होने वाली शादी में मुझसे कोई गलती नहीं होगी।
कैसे हुई थी रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम की पहली मुलाकात
उनकी पहली मुलाकात नसीरुद्दीन शाह के मोटली नामक थिएटर ग्रुप में हुई थी। रणदीप हुड्डा लिन के सीनियर थे। रणदीप और लिन की मुलाकात के बाद, वे एक-दूसरे को डेट करने लगे। उन्होंने एक-दूसरे को कई बार डेट किया और एक-दूसरे के बारे में अधिक जानने लगे। वे एक-दूसरे के साथ बहुत खुश थे और उन्होंने जल्द ही यह महसूस किया कि वे एक-दूसरे के लिए ही बने हैं। इस बारे में लिन ने कहा कि हम दोनों में काफी अच्छी दोस्ती थी, जिसको अब एक खूबसूरत यात्रा में बदल रहे हैं।
लिन लैशराम दिखी गहनों से सजी-धजी और रणदीप दिखे सफेद धोती-कुर्ता में
रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम की शादी मैत्रई परंपरा में हुई है। इसलिए जाटो का छोरा रणदीप हुड्डा ने सफेद धोती कुर्ता और सिर पर मैचिंग पगड़ी पहनी हुई थी। वहीं अभिनेत्री लिन लैशराम गहनों से सजी-धजी दिख रही थी और काफी सुंदर लग रही थी। शादी के एक वायरल वीडियो में दोनों शादी के मंडप में बैठे हैं और लिन के परिवार के सदस्य दोनों को शगुन दे रहे हैं। इस वीडियो में रणदीप के चेहरे पर शादी की एक्साइटमेंट साफ नजर आ रही है।