Mahindra Thar 5 Door 2024 : जिस रास्ते से महिंद्रा थार गुजराती है, शायद ही कोई व्यक्ति होगा जो इसे देखे बिना रह जाए, एक ऐसा रॉयल लुक जो सबको भाता है। थार अपनी रफनेस और ऑफ रोड कैपेबिलिटी के लिए जानी जाती है। आज तक आपने तीन डोर वाली महिंद्रा थार देखी होगी, लेकिन साल 2024 में महिंद्रा एक ऐसी थार लांच करने वाला है जिसके चार नहीं पांच डोर होंगे। आने वाली नई थार अरमाडा पहले वाली थार से लम्बाई में बड़ी होगी और इसमें इंटरियर कई न कई स्कार्पिओ जैसा हो जायेगा, हालांकि स्कार्पिओ जितना बड़ा तो नहीं होगा। तो हम इस लेख के माध्यम से आपको महिंद्रा थार फाइव डोर के नए लुक, एक्सटीरियर, इंटीरियर, इंजन, प्राइस रेंज, सेफ्टी, नए कलर्स, सनरूफ, नई डैशबोर्ड स्क्रीन बारे में बताएंगे।
पांच डोर वाली कार का नाम होगा थार अरमाडा !
आज तक महिंद्रा की थार वाली वेरिएंट में एक फैमिली कार की कमी थी तो कंपनी ने उसको भी पूरा करने के लिए महिंद्रा थार फाइव डोर को लॉन्च करने वाली है, जो साइज में थोड़ी बड़ी होगी और महिंद्रा स्कॉर्पियो देसी लुक के आसपास होगी। हाल ही में आई मीडिया रिपोर्ट के अनुसार महिंद्रा थार 5 डोर का एक डॉक्यूमेंट लीक हुआ है, जिसमें महिंद्रा ने नई थार के लिए चार नाम ट्रेडमार्क के साथ पंजीकरण किया गया है। इसमें कई बेहतरीन नाम शामिल है जैसे Thar Armada, Thar cult, Thar Roxx, Thar Savannah. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार महिंद्रा ने आने वाली नई थार के लिए तीन-चार नाम रजिस्टर किए थे, लेकिन उन्होंने Armada नाम को फिक्स कर दिया है।
इंटीरियर
लीक के मुताबिक यदि हम इंटीरियर की बात करे तो नई वाली थार के इंटीरियर में टच स्क्रीन की हाउसिंग बड़ी कर दी है पहले जो स्क्रीन 7 इंच की थी उसे बढ़ा कर 10.5 इंच कर दी गई है। बाकी बटन और लेआउट आपको पहले जैसा ही देखने को मिलेगा। फ्रंट पैसेंजर के लिए ग्रैब हैंडल भी देखने को मिलेंगे। नई वाली थार में न्यू क्लस्टर एक्सपेक्ट करके चल रहे हैं। सेंटर कंसोल आपको पहले जैसा ही मिलेगा। इसके साथ फ्रंट में आपको मेटल बेंच मिलेगी।
एक्सटीरियर
नई थार की डाइमेंशन पहले वाली से बड़ी होगी, गाड़ी थोड़ी लंबी होगी और सेकंड रो में स्पेस बढ़ेगी। अब सेकंड रो वाले व्यक्ति भी आसानी से डोर ओपन करके अंदर बैठ सकते हैं। उनको फर्स्ट रो वाले व्यक्तियों को परेशान करने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं पड़ेगी। पहले वाली थार में स्पेस के नाम पर कुछ नहीं मिलता था। नई वाली थार के डोर के पास स्पेस अधिक मिलेगा, हो सकता है स्पीकर्स डोर में इनबिल्ड किया जाए। इसके अलावा व्हीलबेस ज्यादा होगा।
थार ऑफरोड कैपेबिलिटी के लिए जानी जाती है, हालांकि अब नई थार में ऑफरोड कैपेबिलिटी में थोड़ा कंप्रोमाइज करना पड़ेगा, क्योंकि व्हीलबेस बढ़ गया और डाइमेंशन बढ़ गई। वैसे थार की ऑफ रोडिंग बहुत ही कम लोग करते हैं ज्यादातर यह नॉर्मल सड़कों पर दौड़ती हुई नजर आती है। नई थार में नए डिजाइन के एलॉय व्हील्स देखने को मिलेंगे। एलईडी हेडलाइट में सेन्ट्रल प्रोजेक्टर होगा। पीछे आपको एलईडी DRL लाइट देखने को मिलेगी।
नई थार में आप ले पाएंगे सनरूफ का आनंद
कई लोग पसंद की हुई कार इसलिए नहीं लेते है की उसमें सनरूफ नहीं होता है। सनरूफ सभी गाड़ियों में नहीं आ सकता क्योंकि कार बनाने वाली कंपनियों को इसके लिए काफी मशकत करनी पड़ती है। सनरूफ होने पर कार का द्रव्यमान केंद्र विचलित हो जाता है , जिससे कार के पलटने का डर रहता है।
इंजन
इंजन की बात करें तो इंजन में 2 लीटर का पेट्रोल टर्बो इंजन देखने को मिलेगा, जो 150 PS की पावर जनरेट करेगा और 300 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करेगा। इसके साथ ही 2.2 लीटर का डीजल टर्बो इंजन होगा जो 130 ps की पावर जनरेट करेगा और 300 N-m टॉर्क जनरेट करेगा। नई थार में फोर बाई फोर और फोर बाई टू के दोनों ऑप्शन उपलब्ध होंगे।
अन्य फीचर्स
अन्य फीचर्स में आपको ब्लैक रूफ लाइट, रूप माउंटेड स्पीकर, हाइट एडजेस्टेबल सीट बेल्ट और पीछे की यात्रियों के लिए भी AC इवेंट मिलने वाले हैं। पीछे की तरफ भी नए बंपर के साथ नई एलईडी टेल लाइट मिलने वाली है। इसके अलावा पांच डोर वाली थार में हमें 6 एयरबैग स्टैंडर्ड तौर पर दिए जाने की संभावना है। लॉन्च होने के बाद इसका मुकाबला इंडिया में Maruti Suzuki Jimmy, Force Gurkha 5 Door के साथ होने वाला है।
4 व्हील ड्राइव का ऑप्शन भी मिलेगा देखने को
नई थार में सबसे अच्छी खास बात यह है कि रियर व्हील ड्राइव और फॉर व्हील ड्राइव दोनों ऑप्शन देखने को मिलेंगे। फाइव डोर वाली नई थार में आपको 5 सीट देखने को मिलेगी। बूट स्पेस थोड़ी ज्यादा मिलेगी, कुछ सामान भी आपको कहीं लेकर जाना है तो वह भी आप रख कर ले जा सकते हैं। नई थार में पीछे भी AC vents देखने को मिलेंगे। इसके साथ ही आपको 6 स्पीकर देखने को मिल सकते हैं जिसमें चार स्पीकर रूप माउंटेड होंगे।
प्राइस
प्राइस की हम बात करें तो वर्तमान में थार जो आती है उसकी प्राइस एक्स शोरूम पर 11 लाख से लेकर 16 लाख तक है, यह अलग-अलग शोरूम में अलग-अलग वेरिएंट्स के हिसाब से है। यदि हम आने वाली नई थार Armada 2024 की बात करें तो इसकी प्राइस आसानी से 15 से 20 लाख तक को देखने को मिलेगी। इसकी प्राइस इससे महंगी हो सकती है लेकिन इससे सस्ती नहीं हो सकती है।
लॉन्चिंग डेट
महिंद्रा कंपनी तीन चीजों का बहुत ही ज्यादा ध्यान रखती है जो की है लॉन्च डेट, प्राइस और टाइम पर डिलीवरी। विभिन्न मीडिया के मुताबिक नई महिंद्रा थार Armada को 2024 के मई और जून महीने में लॉन्च कर दिया जाएगा। यानी की 2024 में तो यह लॉन्च हो ही जाएगी। महिंद्रा Xuv300 कार पहले आएगी इसके बाद अपनी महिंद्रा थार अरमाडा आएगी।