मारुती सुजुकी लॉन्च करेगी उड़ने वाली कार (Maruti Electric Air Copter), छत पर से उड़ सकेगी यह मारुती स्काई ड्राइव

Yogesh Saini | February 12, 2024

Maruti Skydrive : आये दिन हमें नई टेक्नोलॉजी देखने को मिलती है। नई टेक्नोलॉजी हमारे काम को आसान बनाती है। इसलिए हम पुरानी टेक्नोलॉजी को छोड़ देते है और नई टेक्नोलॉजी से काम करने लगते है। ऐसे में पुरानी टेक्नोलॉजी से जुड़े लोगो को बेरोजगार भी होना पड़ सकता है। ऐसे ही अब मारुती सुजुकी करने जा रही है। दरअसल मारुती सुजुकी ड्रोन को बड़ा रूप देने जा रही है, जिससे आने वाले समय में उड़ने वाली कार बोलेंगे। यह कार इलेक्ट्रिक मोटर के द्वारा उड़ेगी और खास बात यह है की यह उड़ने वाले इलेक्ट्रिक एयर कॉप्टर घरों की छतों से ही टेक ऑफ़ और लैंडिंग कर सकेंगे।  

Maruti Skydrive होगा उड़ने वाली कार का नाम 

मारुति सुजुकी ने अपने पैरेंट कंपनी सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन के साथ मिलकर इलेक्ट्रिक एयर कॉप्टर बनाने का फैसला किया है। इलेक्ट्रिक एयर कॉप्टर का नाम स्काई ड्राइव (Maruti Skydrive) होगा और इसे 2025 में जापान में होने वाले ओसाका एक्सपो में लॉन्च किया जाएगा। यह इलेक्ट्रिक कॉप्टर ड्रोन से बड़े होंगे लेकिन नॉर्मल हेलीकॉप्टर से छोटे होंगे। इसमें पायलट के अलावा कम से कम 3 लोगों के लिए सीटिंग क्षमता होगी।

पहले अमेरिका और जापान में होगी लांच 

TOI की रिपोर्ट के अनुसार मारुति सुजुकी ने अपने पैरेंट कंपनी सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन के साथ मिलकर इलेक्ट्रिक एयर कॉप्टर बनाने का फैसला किया है। यह एयर कॉप्टर पहले जापान और अमेरिका के बाजारों में एक एयर टैक्सी के रूप में लॉन्च किया जाएगा। इसके बाद इसे भारतीय बाजार में भी पेश किया जा सकता है। कंपनी इस नई मोबिलिटी सॉल्यूशंस के साथ-साथ इस एयर कॉप्टर को भारतीय बाजार में भी लाने के लिए तैयार है। कंपनी इसकी लोकल निर्माण की भी संभावना देख रही है ताकि उसकी लागत कम रहे। 

Maruti Electric Air Copter

सुजुकी मोटर के सहायक प्रबंधक केंटो ओगुरा ने कहा कि इस योजना को हकीकत में बदलने के लिए उड़ान नियामक (DGCA) के साथ बातचीत चल रही है। इलेक्ट्रिक एयर कॉप्टर स्काई ड्राइव का 2025 ओसाका एक्सपो में लॉन्च होने की उम्मीद है। मारुति सुजुकी अंत में इस टेक्नोलॉजी को ‘मेक इन इंडिया’ पहल के तहत भारत में भी पेश करना चाहती है। कंपनी वर्तमान में भारतीय बाजार में संभावित ग्राहकों और साझेदारों की खोज कर रही है। ओगुरा ने इस बात पर जोर दिया की भारत में सफल बनाने के लिए इन एयर कॉप्टर को सस्ता होना पड़ेगा।

छत से कर पाएंगे टेक ऑफ और लैंडिंग 

मारुति सुजुकी इलेक्ट्रिक एयर कॉप्टर का नाम स्काई ड्राइव होगा। 12 मोटर्स और रोटर्स से लैस, यह कॉप्टर लगभग 1.4 टन का होगा। जब यह उड़ेगा, तो यह लगभग आधे हेलीकॉप्टर के वजन का होगा। यह हल्के वजन के कारण, इमारत के छतों का उपयोग कर पाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक, इलेक्ट्रिफिकेशन की वजह से इन एयर कॉप्टर के पार्ट्स को काफी कम किया गया है, जो इसकी मैनुफेक्चर और मेंटेनेंस कॉस्ट दोनों को कम करेंगे।

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें WhatsApp Icon