Mathias Boe First Wife : तापसी पन्नू ने विदेशी बॉयफ्रेंड मेथियस बो के संग रचाई शादी, कौन थी मेथियस बो की पहली पत्नी !

Yogesh Saini By Yogesh Saini
4 Min Read
Mathias Boe First Wife

Mathias Boe First Wife : तापसी एक बेहतरीन अभिनेत्री हैं जो कई तरीके के रोल में ढल सकती हैं. उन्होंने कॉमेडी, थ्रिलर, ड्रामा, और एक्शन फिल्मों में दमदार अभिनय किया है. बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू इन दिनों खूब सुर्खियों में हैं. उनकी शादी की खबरें तो काफी समय से चल रही हैं. कुछ समय पहले ही तापसी ने किसी इंटरव्यू में बताया था कि अभी उनकी शादी नहीं हो रही है और जब होगी तो वो खुद सबको बताएंगी. 

लेकिन अब तापसी को लेकर ऐसी खबरें आ रही हैं कि उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड माथियास बो से शादी कर ली है. हालांकि गूगल पर यह भी सर्च किया जा रहा है की माथियास बो की पहली पत्नी कौन थी, लेकिन हम आपको बता दे की माथियास बो की पहली पत्नी थी इसकी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं है. न्यूज 18 शोशा की रिपोर्ट के मुताबिक यह दोनों कपल्स की पहली शादी है।  

राजस्थान के उदयपुर में की चुपके से शादी 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार तापसी ने उदयपुर में जाकर चुपके से सात फेरे ले लिए हैं. शादी की डेट 23 मार्च बताई जा रही है. यह शादी उनकी करीबी दोस्तों और परिवार वालों के बीच ही हुई. रिपोर्ट्स बताती हैं कि शादी के फंक्शन 20 मार्च से ही शुरू हो गए थे. ऐसा कहा जा रहा है कि यह कपल मीडिया का ध्यान नहीं चाहता था, इसलिए उन्होंने सीक्रेट शादी की. हालांकि तापसी और मथियास की तरफ से अभी तक शादी को लेकर कोई कन्फर्मेशन नहीं आया है.

बॉलीवुड से गिने चुने लोग ही हुए शामिल 

शादी की रस्में 20 मार्च से शुरू हो गई थीं और बॉलीवुड से बहुत कम लोग शामिल हुए थे. बॉलीवुड से सिर्फ तापसी की फिल्म ‘दोबारा’ और ‘थप्पड़’ के को-स्टार पावेल गुलाटी और ‘हसीन दिलरुबा’ जैसी फिल्मों की प्रोड्यूसर  कनिका धिल्लन शामिल हुई थे. अनुराग कश्यप भी खास तौर पर शादी में शामिल होने के लिए आए थे.

तापसी और अनुराग की फिल्मों ‘मनमर्जियां’, ‘दोबारा’ और ‘सांड की आंख’ की वजह से दोनों की अच्छी बॉन्डिंग है. पावेल गुलाटी ने इंस्टाग्राम पर तापसी की बहन शगुन पन्नू, कजिन इवान्या पन्नू, क्लोज फ्रेंड और एक्टर अभिलाष थपलियाल और बैडमिंटन प्लेयर चिराग शेट्टी के साथ एक फोटो शेयर की थी. 

पहली मुलाकात 

तापसी पन्नू और डेनमार्क के बैडमिंटन कोच Mathias Boe (Taapsee Pannu Husband Name) की पहली मुलाकात 2013 में हुई थी, इंडियन बैडमिंटन लीग के दौरान. वहीं से इनकी दोस्ती शुरू हुई और फिर दोनों के परिवारों को भी मिलाया गया.  तापसी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी प्राइवेट रही हैं, लेकिन उन्होंने एक इंटरव्यू में यह जरूर बताया था कि असल जिंदगी में मिलने से पहले दोनों की बातचीत X (पहले ट्विटर) पर शुरू हुई थी. आपको बता दे की हाल ही में, तापसी आखिरी बार शाहरुख खान और राजकुमार हिरानी की फिल्म ‘डंकी’ में नजर आई थीं.

यह भी पढ़े – 👉 Google को हुआ 2,262 करोड़ रुपए का नुकसान, क्या आप इसकी भरपाई के लिए तैयार हैं !

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *