साल दर साल मोबाइल यूजर बढ़ते जा रहे है, उसके हिसाब से मोबाइल बनाने वाली कम्पनिया भी बढ़ती जा रही है, आये दिन हमें नई कंपनी का नाम सुनने को मिलता है। स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों के बीच कॉम्पिटिशन बढ़ने से कई कम्पनिया फोन की प्राइस कम कर देती है, जिससे यूजर को फायदा पहुँचता है। मोटोरोला ने भी साल 2024 में एक कम बजट वाला फोन moto g34 5G लांच किया है, जो सैमसंग, रियलमी, शावमि जैसी कंपनियों को टक्कर दे रहा है। मोटोरोला ने कम बजट का 5G फोन लांच किया है, जिसमें आपको लेदर फिनिशिंग वाला बैक पैनल के साथ 50MP का ड्यूल कैमरा सेटअप मिलेगा, चलिए जानते है इसके अन्य दमदार फीचर्स और कीमत क्या रहने वाली है।
प्रोसेसर और परफॉरमेंस
इस फोन की सबसे खास बात यह है कि इसमें स्नैपड्रैगन 695 Qualcomm SM 6375 का प्रोसेसर दिया गया है जो कि अंडर 10000 रुपए में आना एक बहुत ही फैंटास्टिक बात है। यह प्रोसेसर साल 2023 में 20,000 रुपए तक के फोन में देखने को मिलता था, जो की इस साल यह आपको सिर्फ 10000 रुपए के फोन में मिल रहा है, इसके साथ ही इस फोन में आपको ufs 2.2 स्टोरेज और lpddr4x की रैम मिलेगी जो की इस प्राइस सेगमेंट में आना बहुत ही अच्छी बात है।
इस फोन की प्राइस के हिसाब से गेमिंग भी काफी अच्छी लग रही है, क्योंकि COD पर very high, very high या फिर high max settings मिल रही और मजे की बात यह है कि 60FPS पर phone आराम से game चला पा रहा है। BGMI की बात करें तो इसको एचडी हाई बैलेंस अल्ट्रा सेटिंग में आसानी से चला सकते हैं। फाइनली यह बात बोल सकते हैं कि इस प्रोसेसर की इस प्राइस सेगमेंट में काफी अच्छी रिस्पेक्ट रहेगी।
बजट सेगमेंट का यह पहला ऐसा 5G फोन है, जिसमें 10000 रुपए की रेंज में आपको एंड्रॉयड 14 का ऑपरेटिंग सिस्टम देखने को मिलेगा। मोटोरोला का कहना यह भी है कि इसमें एंड्रॉयड 15 का ऑपरेटिंग सिस्टम का अपडेट भी आएगा, साथ ही आपको 3 साल का सिक्योरिटी अपडेट भी देखने को मिलेगा।
कैमरा
इस फोन में बैक साइड में आपको 50+2 मेगापिक्सल प्लस का क्वालिटी कैमरा देखने को मिलेगा, जिसमें आपको dual capture का फीचर्स मिलता है जिसके अंदर auto enhance और natural mode का ऑप्शन मिलता है। इस प्राइस सेगमेंट में डुअल कैप्चर का फीचर मिलना काफी बेनिफिशियल है। इसके अलावा मोटोरोला ने इस फोन में audio zoom का फीचर्स भी दिया है जिसके अंदर आप जिस जगह का zoom करेंगे वहां का ऑडियो अच्छी तरह आएगा। इस फोन के कैमरे के फोटो की बात करें तो फोटो के कलर्स काफी नेचुरल आ रहे हैं।
इसका 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी प्राइस के हिसाब से काफी अच्छा है जो कम लाइट में भी डीसेंट रिजल्ट देता है। इस फोन के वीडियो रिकॉर्डिंग की बात करें तो 10 AD पर फ्रंट और बैक रिकॉर्ड हो सकता है, लेकिन exposure up and down होता रहता है। इस प्राइस सेगमेंट में ऐसी ही वीडियो क्वालिटी मिलती है।
डिजाइन
इस फोन की डिजाइन बहुत ही अट्रैक्टिव है। इस बार मोटोरोला ने सच में कुछ डिफरेंट बनाने की मेहनत की है। इस फोन का बैक पैनल प्रीमियम वेगन लेदर के साथ आता है जो कि इस फोन को महंगा फोन की तरह दिखने वाला बनाता है। डिजाइनर ने इस फोन में IP52 की रेटिंग दी है, जो इस फोन का वैल्यू एडिशन बढ़ाता है। इसके अलावा बजट फोन होने के बाद भी इस फोन में डुएल स्पीकर डॉल्बी सपोर्ट के साथ दिए हैं।
इस फोन में आपको साइड में फिंगरप्रिंट मिलेगा जो कि अच्छा काम करता है। इस फोन की सबसे बड़ी खास बात यह है कि बजट फोन होने के बाद भी इसमें आपको 5G कनेक्टिविटी मिलेगी। इस फोन में आपको 13 5G बैंड देखने को मिलेंगे। इस फोन में VO NR का सपोर्ट भी मिलता है जिसका मतलब होता है कि Calls On 5G, जो की एक बजट फोन में मिलना काफी प्रशंसनीय है। इस फोन में 4×4 MIMO का सपोर्ट भी होता है जिससे अपलोड और डाउनलोड की स्पीड अधिक मिलती है।
डिस्प्ले
इस फोन में डिस्प्ले की बात करें तो आपको 6.5 इंच की LCD डिस्पले मिल जाती है, जिसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट मिल जाएगा। इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन HD है, यानी की 720 पिक्सल है। हालांकि इसका डिस्प्ले एचडी प्लस पैनल में होना चाहिए था लेकिन इस डिस्प्ले की क्वालिटी बहुत अच्छी दी गई है। डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए इस फोन में आपको पांडा ग्लास का प्रोटेक्शन मिलता है।
अन्य फीचर्स
Motorola के phone का यूजर इंटरफ्रेंस (UI) की बात करे तो है इसका UI काफी ऑप्टिमाइज्ड रहता है। लेकिन मोटोरोला अपनी UI में कुछ अलग अलग फीचर देता रहता है जैसे कि Twist करने कैमरा खुल जाता है। खास बात यह है कि मोटोरोला ने एक बजट फोन होने के बाद भी इसके अंदर Moto secure फीचर दिया है जिसमें आप फोल्डर को secure रख सकते हैं उसके साथ ही अन्य सिक्योरिटी ऑप्शन भी मिल जाते है। इस फोन में आपको 20 W के चार्जर के साथ 5000Mah की बैटरी देखने को मिलती है।