POCO का सुपर AMOLED डिस्प्ले और 108MP कैमरे वाला धमाकेदार फोन हुआ लांच, कीमत है मात्र इतनी !  

Yogesh Saini By Yogesh Saini
3 Min Read
poco x6 neo specifications

POCO फोन शानदार प्रोसेसर और बड़ी रैम के साथ आते हैं, जो उन्हें दमदार परफॉर्मेंस प्रदान करते हैं। गेमिंग, मल्टीटास्किंग और अन्य कार्यों के लिए POCO फोन काफी अच्छे होते हैं। 14 मार्च 2024 को Poco ने अपना धांसू नया स्मार्टफोन POCO X6 Neo इंडिया में लॉन्च कर दिया है. यह X6 सीरीज का लेटेस्ट फोन है. इसमें 108MP का डुअल रियर कैमरा और 16MP का फ्रंट कैमरा मिल रहा है. साथ ही 120Hz रिफ्रेश रेट वाली AMOLED स्क्रीन भी है. यह फोन तीन कलर ब्लैक, ब्लू और ऑरेंज में आया है। 

सबसे खास बात यह है कि इस फोन के साथ आपको मोटर बाइक जीतने का ऑफर भी मिल रहा है! POCO लाया है Lucky Five Winner ऑफर. फोन की सेल 14 मार्च शाम 7 बजे से शुरू होगी. यह फोन खरीदने पर आपको सिर्फ 1 रुपये में ही 1.5 लाख रुपये वाली Hero मोटर बाइक मिल सकती है. जी हां, वही मोटरबाइक जो असल में डेढ़ लाख की है. कई लोग इसे खरीदने का सोच भी रहे हैं. आप भी इसे आसानी से ऑर्डर कर सकते हैं. 

प्रोसेसर और बैटरी 

अब बात परफॉर्मेंस की करें तो Dimensity 6080 प्रोसेसर (यह Dimensity 810 का नया नाम है) काफी पावरफुल है. साथ में MIUI 14 on Android 13 भी मिल रहा है. 5000mAh की बैटरी 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. यानी फोन की बैटरी लाइफ और चार्जिंग स्पीड दोनों ही बेहतरीन हैं. 

कैमरा 

POCO X6 Neo में आपको मिल रहा है 108MP का मेन कैमरा और साथ में 7 एडिशनल 2MP डेप्थ सेंसर. सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. यानी फोटोग्राफी के दीवानों के लिए तो यह फोन किसी ख़्वाब से कम नहीं. 6.67 इंच की सुपर AMOLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ इतनी स्मूथ है कि देखते ही बनता है. फोन की ब्राइटनेस 1000 nits तक जाती है, यानी तेज धूप में भी स्क्रीन पर सब कुछ क्रिस्टल क्लियर दिखेगा. गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन से टूट-फूट की चिंता भी नहीं रहेगी.

वेरिएंट और कीमत 

Poco X6 Neo दो वेरिएंट्स में आया है. पहला है 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वाला बेस वेरिएंट जिसकी कीमत ₹ 15,999 है. वहीं दूसरा है 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वाला टॉप वेरिएंट जिसकी कीमत ₹ 17,999 है. अगर आप ICICI बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको ₹1000 की छूट भी मिल जाएगी. यानी बेस वेरिएंट आपको ₹14,999 और टॉप वेरिएंट ₹16,999 में मिल जाएगा. तो देर किस बात की, 18 मार्च दोपहर 12 बजे Flipkart पर जाइए और यह धांसू Poco X6 Neo अपने नाम कर लीजिए!

यह भी पढ़े – 👉 Xiaomi 14 की तूफानी एंट्री, धांसू कैमरा और शानदार डिजाइन से iPhone 15 को देगा कड़ी टक्कर!

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *