Realme के फोन अपनी कीमत के हिसाब से दमदार होते हैं। इनमें अच्छे प्रोसेसर, शानदार कैमरा और लंबी चलने वाली बैटरी मिलती है। डिजाइन भी आकर्षक होता है। Realme का एक धाकड़ कैमरा वाला फोन भारत में आने वाला है। इसका नाम है Realme Narzo 70 Pro 5G और ये जल्द ही लॉन्च होने वाला है। कंपनी ने इसकी माइक्रोसाइट भी लाइव कर दी है। Realme Narzo 70 Pro 5G मार्च में भारत में आएगा और इसे सिर्फ अमेजन पर ही बेचा जाएगा।
मिलेगा ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप
कंपनी ने अपने नए Narzo सीरीज़ स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर ली है। सबसे पहले Narzo 70 Pro 5G को मार्च में लॉन्च किया जाएगा। ये Narzo 60 Pro का अपग्रेडेड वर्जन होगा और इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। मेन कैमरा 50MP का होगा और OIS सेंसर भी दिया जाएगा। ऑनलाइन और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर ये स्मार्टफोन उपलब्ध होगा। लीक्स की मानें तो ये Realme 12 Pro+ का ही रीब्रांडेड वर्जन हो सकता है।
12GB रैम और FHD AMOLED डिस्प्ले
Narzo 70 Pro 5G में 6.7 इंच की FHD AMOLED डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। ये मिड-रेंज 5G स्मार्टफोन octa-core Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2 चिपसेट से लैस हो सकता है। साथ ही 12GB रैम और Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलने की भी संभावना है। इसमें 5000 mAh की बैटरी और 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है।
Realme Narzo 70 Pro 5G, with a 50-megapixel camera, has been confirmed to launch in India in March https://t.co/46WaWkC3Xx
— Gadgets 360 (@Gadgets360) February 23, 2024
प्रीमियम लेदर बैक पैनल के साथ देगा किलर लुक
लेकिन रुकिए, रियलमी का जलवा अभी और बाकी है! कंपनी 6 मार्च को Realme 12+ 5G स्मार्टफोन भी लॉन्च कर रही है। खास बात ये है कि इसमें Sony LYT600 सेंसर के साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) दिया जाएगा, जो इस सेगमेंट में पहली बार है। इससे प्रोफेशनल-ग्रेड फोटोग्राफी का अनुभव मिलेगा। साथ ही स्मार्टफोन में प्रीमियम लेदर बैक पैनल और धूल-पानी से बचाने के लिए IP54 रेटिंग भी दी जाएगी। तो कुल मिलाकर, रियलमी इस बार धमाकेदार एंट्री करने वाली है। आप इन फोन्स को लेकर कितना उत्साहित हैं? हमें कमेंट में बताएं!