जब से चैट जीपीटी आया है, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के क्षेत्र में नई क्रांति आ गई है। वर्ष 2023 में AI का जितना क्रेज बढ़ा है शायद ही किसी अन्य बिजनेस का बढ़ा हो। अब तो AI की मदद से आर्टिफिशियल फोटो और वीडियो बनने लग गए है। लेकिन नए साल 2024 में सैमसंग पहली बार AI बेस्ड स्मार्टफोन लांच करने वाला है। हाल ही में सैमसंग के S सीरीज का नया फोन सैमसंग अल्ट्रा s24 के लुक और फीचर्स इंटरनेट पर लीक हो गए है। इन लीक के मुताबिक सैमसंग अपने नए फोन सैमसंग अल्ट्रा s24 में AI फीचर्स डाल रहा है।
2024 में जितने भी फ्लैगशिप फोन आएंगे उनमें AI सबसे टॉप पर रहेगा। AI ऐसा फीचर बनेगा जो फोन को फिर से इंटरेस्टिंग बनाएगा। 2024 में जितने भी फोन लॉन्च होंगे उनके AI फीचर्स को देखने पर आपको काफी मजा आने वाला है।
सैमसंग अल्ट्रा s24 आईफोन को देगा टक्कर
सैमसंग अल्ट्रा s24 में सैमसंग अल्ट्रा s23 से अलग एक फीचर होगा जिसमें कर्व डिस्प्ले की जगह आईफोन की तरह फ्लैट डिस्प्ले दिया जाएगा। सबसे खास बात है कि सैमसंग अल्ट्रा s24 में आईफोन की तरह बैक पैनल में टाइटेनियम यूज होगा। और टाइटेनियम मटेरियल यूज़ होने से सैमसंग अल्ट्रा s24 का वेट आईफोन की तरह कम हो सकता है। इसका फ्रेम में भी टाइटेनियम यूज़ होने से एक प्रीमियम फिलिंग्स देगा।
कुछ लीक के मुताबिक सैमसंग अल्ट्रा s24 में साइड के पावर और वॉल्यूम रॉकर के बटन को s23 से पतला बनाया गया है। सैमसंग अल्ट्रा s24 की रियल इमेज इंटरनेट पर लीक हो चुकी है। इस फोन के सभी कलर भी लीक हो चुके हैं और खास बात यह है कि इस बार इनके कलर्स आईफोन की तरह टाइटेनियम शब्द से शुरू हो रहे हैं जैसे टाइटेनियम वायलेट, टाइटेनियम ग्रे, टाइटेनियम ब्लैक, टाइटेनियम येलो आदि। सैमसंग अल्ट्रा s24 और s24 + के सेम कलर्स इंटरनेट पर लीक हुए हैं। इसके अलावा सैमसंग अल्ट्रा s24 के डिस्प्ले के वेजल्स यूनिफार्म देखने को मिलेंगे।
सैमसंग अल्ट्रा s24 के यह फीचर्स हुए लीक
सैमसंग अल्ट्रा s24 की फिजिकल डिस्प्ले को 0.2 से बढ़ा कर 6.2 इंच कर दिया गया है। बाकी इसके अन्य फीचर्स s23 की तरह ही होंगे, लेकिन एक फीचर्स में चेंज किया गया है की इसकी पीक ब्राइटनेस को 2600 nits तक कर दिया गया है, जो की एक काफी बड़ा नंबर है कहने का मतलब सैमसंग अल्ट्रा s24 की डिस्प्ले सबसे ज्यादा ब्राइटनेस की होगी।
कुछ leaks के मुताबिक सैमसंग अल्ट्रा s24 में अब तक का लेटेस्ट गोरिल्ला ग्लास यूज़ होगा, जिसका नाम गोरिल्ला ग्लास अरमौर दिया गया है। इसके अलावा जो बड़ा वाला सैमसंग अल्ट्रा s24 प्लस है, उसमें पहली बार क्वार्ट्ज HD डिस्प्ले, 120 रिफ्रेश रेट के साथ दिया जायेगा।
प्रोसेसर
सैमसंग ने अपने अल्ट्रा वाले s24 के लिए स्नैपड्रेगन का प्रोसेसर की पिक किया है। सैमसंग अल्ट्रा s24 और s24 प्लस में प्रोसेसर Snapdragon Exynos 2400 के साथ आएगा, जो की एक सबसे पावरफुल प्रोसेसर है। अगर इस प्रोसेसर के साथ यह फोन आता है तो इस फोन में एक बड़ा वपुर कूलिंग सिस्टम यूज़ किया जाएगा, जिससे हिट का अब्जॉर्प्शन ज्यादा होगा।
मेमोरी
कुछ Leaks के अनुसार सैमसंग का अल्ट्रा s24 8GB रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आएगा, जबकि सैमसंग अल्ट्रा s24 प्लस 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ आएगा। मेमोरी के मामले में सैमसंग ने इस फोन में कंजूसी दिखाई है क्योंकि एक तरफ तो सैमसंग इसमें AI दे रहा है और दूसरी तरफ इसमें रैम काफी कम दे रहा है और AI के लिए रैम का ज्यादा होना आवश्यक होता है।
कैमरा
इंटरनेट में सबसे ज्यादा Leaks सैमसंग अल्ट्रा s24 के कैमरे की ही आई है। सैमसंग इस बार कैमरे में AI फीचर्स देने वाला है। कैमरे के मामले में सैमसंग इस बार अल्ट्रा s24 आईफोन 15 प्रो मैक्स को डायरेक्ट शौक देने वाला है। क्योंकि सैमसंग अपने अल्ट्रा वाले फोन में जो 10x टेलिस्कोप लेंस यूज़ करता था उस लेंस को हटाकर डायरेक्ट 50 मेगापिक्सल का 5x टैलीफोटो वाला लेंस डाल रहा है। इसके साथ ही यह फोन 3x की जगह 5x पर पोर्ट्रेट खींचेगा। इसके अलावा इस फोन के बाकी कमरे तो सेम रहेंगे लेकिन इसके 200 मेगापिक्सल वाले मैंन कैमरा में इंप्रूव किया जाएगा।
कुछ Leaks के मुताबिक सैमसंग अपने कमरे में Zoom anywhere फीचर ला रहा है। जिसके तहत यदि आप एक वीडियो रिकॉर्डिंग कर रहे हैं और आपको केवल कोई छोटा स्थान को जूम करना है तो आप इस फीचर से कर पाएंगे।
अन्य फीचर्स
सैमसंग अल्ट्रा s24 में यह बताया जा रहा है कि रियल टाइम में टेक्स्ट और कॉलिंग को आप ट्रांसलेट कर सकते हैं यानी कि अगर आप हिंदी में बात कर रहे हैं और आपको इंग्लिश में सामने वाले को जवाब देना है तो ऑटोमेटिक AI की मदद से वह इंग्लिश में ट्रांसलेट कर सकते है।
एक leak के मुताबिक इस फोन में यदि आप किसी भी इमेज या वीडियो में किसी शब्द या इमेज में S-pen से सर्कल कर देते हैं तो वह शब्द या ऑब्जेक्ट ऑटोमेटिक गूगल में सर्च हो जाएगा।
इसके अलावा सैमसंग ने 2024 में आने वाले इन फ्लैगशिप फोन में रिकॉर्डर में काफी इंप्रूवमेंट किया है। यदि फोन में कोई प्रेस कांफ्रेंस चल रही है तो उसमें रिकॉर्डर 10 अलग-अलग लोगों की आवाज को पहचान सकता है, साथ ही उस कॉन्फ्रेंस में हुई मीटिंग को सुम्मराइज भी कर सकता है।
प्राइस और लॉन्च डेट
कई leaks के मुताबिक यह बताया जा रहा है कि सैमसंग अपने इस अल्ट्रा s24 को 19 जनवरी 2024 के आसपास लॉन्च करेगा। हालांकि प्राइस में कुछ ज्यादा डिफरेंस नहीं आने वाला है। सैमसंग अल्ट्रा s24 की प्राइस 1 लाख के आसपास होने वाली है।