होली ऑफर पर मोबाइल से भी कम प्राइस में खरीदे 32 इंच का एंड्राइड स्मार्ट TV, कीमत मात्र 6,750 रुपये ! 

Yogesh Saini | March 13, 2024

आये दिन नई तकनीक के बढ़ते टीवी की कीमत कम होती जाती है, टीवी मैनुफेक्चर की कंपनियों में कॉम्पिटिशन हो गया है, जिसके चलते उनको अपना प्रोडक्ट बेचने के लिए कीमत कम करनी पड़ती है, ऐसे ही एक ऑफर होली पर VW कंपनी द्वारा अमेजॉन पर दिया जा रहा है. यदि आप भी कम बजट में धांसू स्मार्ट TV ढूंढ रहे हो? अगर आपका बजट 10,000 रुपये से भी कम है और आप इसी रेंज में 32 इंच का स्मार्ट टीवी चाहते हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है! अमेज़न पर सीमित समय की सेल में VW का 32 इंच का फ्रेम-लेस स्मार्ट टीवी काफी कम कीमत पर मिल रहा है. चलिए जानते है इस स्मार्ट टीवी के बारे में 

अमेजॉन पर मात्र 6,750 रुपये में ख़रीदे !

VW का यह टीवी शानदार डिस्प्ले और धांसू आवाज़ के साथ आता है. यही नहीं, इस टीवी में Disney Plus Hotstar, YouTube, Netflix और Prime Video जैसे ढेर सारे ऐप्स पहले से ही लगे हुए हैं. अमेज़न की इस खास डील में यह VW स्मार्ट टीवी सिर्फ 6,750 रुपये में मिल रहा है. बता दें कि इसकी MRP 16,999 रुपये है, लेकिन होली ऑफर के तहत अमेज़ॉन इसे मात्र 7,499 रुपये में बेच रहा है ,इसके बाद आपको एक्सिस और एचडीएफसी बैंक कार्ड से पेमेंट करने पर आपको 10 % इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिल जाने के बाद इसकी प्राइस मात्र 6,750 रुपये रह जाएगी. 

एक्सचेंज ऑफर में कीमत हो जाएगी काफी कम 

अलग-अलग कार्ड पर अलग-अलग ऑफर्स चल रहे हैं. आपके पास जो भी कार्ड है, आप अमेज़न पर जाकर ऑफर्स चेक कर सकते हैं. वहीं, अगर आपके पास पुराना टीवी है और आप उसे नए टीवी के बदले में एक्सचेंज करना चाहते हैं, तो आपको 2720 रुपये तक का डिस्काउंट मिल सकता है. हालांकि एक्सचेंज वैल्यू आपके टीवी की कंडीशन पर निर्भर करेगी. 

एंड्राइड एप्प्स को भी करेगा सपोर्ट 

यह एक एचडी रेडी स्मार्ट LED TV है, जो फ्रेम-लेस डिजाइन के साथ आता है. इस VW स्मार्ट LED TV में 20 वाट का सराउंड साउंड स्पीकर है. इस टीवी का रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज है. यह टीवी IPE टेक्नोलॉजी के साथ आता है. इसे 178 डिग्री के वाइड व्यूइंग एंगल के साथ भी देखा जा सकता है. इसकी रेजोल्यूशन 720 पिक्सल है. यह स्मार्ट टीवी YouTube, Prime Video, Sony Liv ऐप, Netflix और Hungama जैसे इंटरनेट ऐप्स को भी सपोर्ट करता है. 

अगर आप कम बजट में अच्छा स्मार्ट टीवी ढूंढ रहे हैं, तो यह आपके लिए एकदम सही ऑप्शन हो सकता है. बस यह ध्यान रखें कि यह सेल सीमित समय के लिए ही है, तो जल्दी से जल्दी अमेज़न पर जाएं और इस शानदार डील का फायदा उठाएं। 

यह भी पढ़े – 👉 Infinix ने मात्र  ₹6,999 में लांच किया धांसू फ़ोन, मिलेगा 50 MP का AI कैमरा और 128GB का स्टोरेज, जल्दी करें ! 

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment