देश में सबसे ज्यादा जीएसटी फर्जीवाड़ा फर्जी Invoice बिल के जरिए ही होता है

इस फर्जीवाड़े से बचने के लिए हमें पता होना चाहिए कि असली और फर्जी जीएसटी बिल में क्या है अंतर

आप जीएसटी नंबर के फॉर्मेट से भी असली और नकली जीएसटी नंबर की कर सकते हैं पहचान

जीएसटी बिल पर 15 डिजिट का जीएसटी नंबर होना चाहिए

इस नंबर के पहले दो डिजिट में स्टेट कोड होता है

बाकी के 10 डिजिट में सप्लायर या दुकानदार का पैन नंबर होता है।

13वां डिजिट पैन धारक की इकाई संख्या होता है

. 14वां स्थान पर पर ‘Z' और आखिरी में ‘checksum digit’ होता है।

इसके अलावा आप जीएसटी वेबसाइट gst.gov.in पर भी जीएसटी बिल को चेक कर सकते हैं। अगर जीएसटीआईएन असली है तो आपको इसकी डिटेल वेबसाइट पर मिल जाएगी.

इसके अलावा आप जीएसटी वेबसाइट gst.gov.in पर भी जीएसटी बिल को चेक कर सकते हैं। अगर जीएसटीआईएन असली है तो आपको इसकी डिटेल वेबसाइट पर मिल जाएगी.