यदि आपकी लाइफ को काफी आसान बनाने वाला डॉक्यूमेंट ही आपके बैंक अकाउंट को खाली कर दे तो आपको कैसा लगेगा

आधार कार्ड एक ऐसा डॉक्यूमेंट होता है जिससे हमारे बैंक अकाउंट और अन्य डॉक्यूमेंट लिंक होते हैं।

इन 7 फैक्ट्स को जानकर आप आधार कार्ड से होने वाले स्केम से बच सकते हैं।

आधार कार्ड के सिर्फ लास्ट के 4 डिजिट बताने से कोई भी काम हो जाता है, सभी 12 डिजिट कभी भी किसी के साथ शेयर नहीं करे।

ओरजिनल आधार कार्ड को यूज़ न करके dglocker ऐप से डाउनलोड आधार कार्ड को ही काम में लेना चाहिए, क्योंकि इसमें केवल लास्ट के 4 डिजिट ही show होते है बाकि के hidden रहते है।

अपने आधार कार्ड को सिर्फ डिजिटली (फोन में) यूज करना चाहिए क्योंकि इसको आप कभी भी दिखा सकते हो।

आपको अपने बिओमेट्रिक्स को lock करके रखना है क्योंकि एक बार आपका बिओमेट्रिक्स किसी स्कैमर के हाथ लग गया तो आपके पास कोई OTP भी नहीं आएगा और आपका बैंक अकाउंट खाली हो जायेगा।

बायोमेट्रिक को लॉक करने का तरीका काफी आसान है, आपको सबसे पहले My Adhar ऐप पर जाना है और वहां नीचे बायोमेट्रिक लॉक करने का ऑप्शन आता है।

बायोमेट्रिक को लॉक करने का तरीका काफी आसान है, आपको सबसे पहले My Adhar ऐप पर जाना है और वहां नीचे बायोमेट्रिक लॉक करने का ऑप्शन आता है।

अपने आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर कार्ड, पैन कार्ड आदि की कभी भी मोबाइल से फोटो खींचकर नहीं भेजना चाहिए क्योंकि इसमें हमारी सारी इनफार्मेशन इंटरनेट पर चली जाती है।

Next Web Story

इन 7 फैक्ट्स से लगाये फेक जीएसटी बिल का पता