चैट जीपीटी बनाने वाली कंपनी Open AI के CEO सैम ऑल्टमैन है, जिनको पिछले हफ्ते 17 नवम्बर को कंपनी ने बर्खास्त कर दिया था।
चैट जीपीटी बनाने वाली कंपनी Open AI के CEO सैम ऑल्टमैन है, जिनको पिछले हफ्ते 17 नवम्बर को कंपनी ने बर्खास्त कर दिया था।
सैम ऑल्टमैन की बर्खास्ती के बाद Open AI के प्रेसिडेंट ग्रेग ब्रॉकमैन ने भी दे दिया था इस्तीफा। बर्खास्ती के 2 दिन बाद 19 नवम्बर को सैम ऑल्टमैन और ग्रेग ब्रॉकमैन ने ज्वाइन कर लिया था माइक्रोसॉफ्ट
OpenAI के कर्मचारी कंपनी के इस फैसले से थे नाराज
सैम ऑल्टमैन को हटाए जाने के बाद OpenAI के बहुत से कर्मचारी इस्तीफा देने के लिए थे तैयार
OpenAI कंपनी के कर्मचारी और इन्वेस्टर सैम ऑल्टमैन की वापसी के लिए कर रहे थे मांग
इस बीच Open AI ने सैम ऑल्टमैन और माइक्रोसॉफ्ट से मीटिंग ली और कंपनी वापस ज्वाइन करने के लिए बनाया दबाव
माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक सत्य नडेला ने openai में वापसी के लिए सैम ऑल्टमैन का किया सपोर्ट
सैम ऑल्टमैन ने इस बारे में कहा की “नए बोर्ड और सत्या नडेला के सपोर्ट से मैं दोबारा Open AI लौट रहा हूं। इसी के साथ हमारी माइक्रोसॉफ्ट के साथ यह बॉन्डिंग पहले से ज्यादा मजबूत हो रही है।
सैम ऑल्टमैन ने आगे कहा कि मुझे ओपन आई से प्रेम है। पिछले दिनों मैंने जो कुछ भी किया वह इस टीम को एक साथ जोड़े रखने और कंपनी के लक्ष्य को पूरा करने के लिए किया।