वेबसाइट डोमेन फ्लिपिंग का बिजनेस करके कमाये लाखों में, सम्पूर्ण जानकारी  

Yogesh Saini | January 28, 2024

आप लोगों ने 400 रुपये को 4 लाख होते हुए शेयर मार्केट में देखा होगा। लेकिन शेयर मार्केट के अलावा भी कई बिजनेस ऐसे है, जिनसें कम पैसो से लाखों रुपये कमा सकते है। हम बात कर रहे है वेबसाइट डोमेन फ्लिपिंग बिजनेस की, जिसमें एक वेबसाइट के डोमेन नेम को कम पैसो में ख़रीदा जाता है और उचित समय आने पर उस डोमेन नेम को भारी पैसो में जाता है। यह ठीक वैसे ही है जैसे किसी प्रॉपर्टी को कम पैसों में खरीद कर भारी दामों में बेचा जाता है। लेकिन हम आपको बताना चाहते है की किसी वेबसाइट का डोमेन नेम ऐसा चुनना चाहिए जिसका भविष्य में ट्रेंड हो यानी की वह डोमेन नेम भविष्य में गूगल पर अधिक से अधिक सर्च होना चाहिए। अब आप लोगों के मन में कई सवाल आ रहे होंगे की यह Domain Name क्या होता है।  

Domain Name क्या होता है ?

डोमेन नेम सिम्पली वेबसाइट का नाम होता है, जिसको बुक कराने पर कोई दूसरा व्यक्ति उस नाम को किसी भी वेबसाइट के नाम में यूज़ नहीं कर सकता है। जैसे skfinance.com, rammandir.com, teamindia.com आदि। यहाँ पर .com डोमेन का एक्सटेंशन होता है तथा .com से पहले का डोमेन नेम होता है। हालांकि आप एक डोमेन नेम को दूसरे एक्सटेंशन के साथ ले सकते है जैसे यदि skfinance.com बुक होने पर आप  skfinance.in, skfinance.net, skfinance.org जैसे डोमेन खरीद या बुक कर सकते हो। 

वेबसाइट डोमेन फ्लिपिंग
Image Source -dotgo.uk

डोमेन नेम आपको समझ आ ही गया होगा कि यह किसी वेबसाइट का एक नाम होता है जैसे Facebook.com, Google.com, amazon.com यह सब पॉपुलर डोमेन नाम है। आप भी ऐसे ही कुछ पैसे इन्वेस्ट करके कोई डोमेन नेम को खरीद सकते हैं या रजिस्टर कर सकते हैं और बाद में उसे बेचकर ज्यादा पैसे कमा सकते हैं। 

डोमेन फ्लिपिंग क्या है ?

डोमेन फ्लिपिंग में आप कोई सी भी वेबसाइट का नाम कम पैसों में रजिस्टर करते हैं और बाद में उसे ज्यादा पैसों में बेच देते हैं कई बार ऐसे डोमेन या वेबसाइट बेच के लाखों और करोड़ों में भी कमाई हो जाती है। आपको एक रियल टाइम उदाहरण देकर समझाते हैं कि आप कैसे एक डोमेन नेम को खरीद कर और बेच के पैसे कमा सकते हैं। 

वेबसाइट डोमेन फ्लिपिंग
Image Source -cleverism.com

जब पॉल्यूशन कम करने के लिए odd even स्कीम चर्चा में थी। उस समय एक नाम की वेबसाइट oddeven.com बहुत चर्चा में आ गई थी। किसी ने इस वेबसाइट को ₹500 में रजिस्टर करवा लिया था और बाद में जब दिल्ली में यह स्कीम लागू हो गई तब यह नाम बहुत पॉपुलर हो गया और इस डोमेन नाम की डिमांड काफी बढ़ गई और तब इसके ओनर ने इस डोमेन नेम को लाखों रुपए में बेच दिया और आज अगर इस डोमेन नाम की वैल्यू देखी जाए तो वह करीब चार लाख रुपए है। 

Domain Name कैसे ख़रीदे ?

 अब सवाल आता हैं कि डोमेन नेम कैसे खरीदें या किसी डोमेन नेम को रजिस्टर कैसे करवाए। इसके लिए आप  godaddy.com, namecheap.com, hostinger.com जैसी वेबसाइट पर जाकर कुछ पैसे (400 से 1000 रुपये) देकर वेबसाइट को अपने नाम पर रजिस्टर करवा सकते हैं। डोमेन खरीदने के लिए आप ऐसी ही किसी वेबसाइट पर जाए और वहां डोमेन नेम सर्च कीजिए। अगर वह डोमेन नेम अवेलेबल है तो आप उसे रजिस्टर कर सकते हैं। 

वेबसाइट डोमेन फ्लिपिंग
Image Source – pcmag.com

रजिस्टर करने के बाद वह डोमेन नेम आपके अकाउंट में सेव रहेगा। जब आपको उस डोमेन नेम को बेचना होगा तो आप अपने अकाउंट में लॉगिन करके उस डोमेन नेम के DNS सर्वर की इनफार्मेशन उस खरीदार को देनी होती है। आप 1 और ज्यादा से ज्यादा 10 साल के लिए डोमेन नेम को रजिस्टर कर सकते हैं। इसके लिए कितना पैसा लगेगा यह डोमेन नाम और जितने साल के लिए आप रजिस्टर कर रहे हैं उस पर डिपेंड करता है।  जो डोमेन नेम ज्यादा चर्चा में होगा वह उतना ही महंगा होगा। जिस वेबसाइट से आप डोमेन नेम खरीदेंगे वहीं पर आप डोमेन बेच भी सकते हैं।  

डोमेन फ्लिपिंग बिजनेस के लिए कुछ टिप्स 

सबसे पहले आप एक बजट बना लें कि आपको डोमेन खरीदने में कितना पैसा लगाना है। आप 500 से 5000 या उससे ज्यादा भी पैसा लगा सकते हैं।  इसके लिए बजट बनाना जरूरी है। दूसरा यह कि आप कोई पुराना डोमेन नेम भी खरीद सकते हो या खुद से भी कोई डोमेन नेम रजिस्टर कर सकते हो बस फर्क सिर्फ इतना होगा कि पुराना पॉपुलर डोमेन नेम महंगा होगा लेकिन उसकी बिक्री भी उतनी ही पैसों में होगी मतलब उससे ज्यादा ही पैसों में वह बिकेगा। 

कोई भी डोमेन नेम रजिस्टर करते समय आपको आजकल के ट्रेंड और न्यूज़ के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए क्योंकि तभी आप कोई ट्रेंडी या पॉपुलर डोमेन नाम चुन पाएंगे। आपका डोमेन नेम पॉपुलर होगा तभी वह ज्यादा रुपए में बिक पाएगा। अगर आप ज्यादा जानना चाहते हैं तो आप डोमेन सेलिंग वाली साइट्स पर जाकर देखें जहां रोज हजारों डोमेन नाम की नीलामी होती है। ऑनलाइन पैसे कमाने का डोमेन सेलिंग या डोमेन फ्लिपिंग एक अच्छा तरीका है लेकिन आपको कोई भी डोमेन नेम खरीदने या रजिस्टर करने से पहले थोड़ी रिसर्च करनी ही होगी नहीं तो नुकसान भी हो सकता है।

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment