Whatsapp ला रहा है स्क्रीनशॉट ब्लॉकिंग फीचर, अब कोई मनचला नहीं ले पायेगा आपके व्हाट्सएप डीपी का स्क्रीनशॉट !

Yogesh Saini By Yogesh Saini
3 Min Read
whatsapp profile picture privacy update

व्हाट्सअप आये दिन ट्रेंड के अनुसार अपनी मेसेंजर ऐप में नए नए फीचर्स जोड़ता रहता है और ऐसा करना भी जरुरी हो गया नहीं तो कोई दूसरी कंपनी इस पोजीशन पर अधिकार जमा लेगी. कुछ दिन पहले व्हाट्सएप टेलीग्राम की तरह व्हाट्सएप चैनल क्रिएट करने का फीचर्स लाया था, जिसको लोगों ने द्वारा खूब सराया गया. ऐसा ही एक अन्य फीचर्स जो की यूजर्स की प्राइवेसी से संबंधित है, यानी की अब कोई दूसरा व्यक्ति आपके प्रोफाइल पिक्चर का स्क्रीनशॉट नहीं ले पाएगा, ऐसे में लड़कियां पूरी आजादी के साथ अपनी dp लगा सकेगी.      

वाट्सऐप यूजर्स हमेशा से ही अपनी प्राइवेसी को लेकर थोड़ा सतर्क रहते हैं और लगता है इस बार वाट्सऐप ने उनकी सुनी ली है! वो एक ऐसा फीचर टेस्ट कर रहा है, जिससे यूजर्स की प्रोफाइल पिक्चर्स पहले से कहीं ज्यादा सुरक्षित हो जाएंगी!

वाट्सऐप एक ऐसा फीचर ला रहा है, जिससे यूजर्स अपनी प्रोफाइल पिक्चर्स पर जो भी प्राइवेसी सेटिंग्स रखेंगे, उनके असर में बदलाव आएगा. मतलब, अगर आपने अपनी तस्वीर को किसी को दिखाने की इजाजत नहीं दी है, तो वो न तो उसे डाउनलोड कर पाएंगे, और न ही उसका स्क्रीनशॉट ले पाएंगे. ये तो कमाल की बात है ना?

फिलहाल, ये फीचर कुछ चुनिंदा एंड्रॉयड यूजर्स के लिए ही टेस्टिंग में है, लेकिन जल्द ही सभी को मिलने की उम्मीद है. पहले तो लोग यूजर्स की प्रोफाइल पिक्चर्स अपने फोन में सेव कर लेते थे, लेकिन वाट्सऐप ने ये फीचर पांच साल पहले ही बंद कर दिया था. मगर उसके बाद भी स्क्रीनशॉट लेने का तो रास्ता खुला था. 

अब इस नए फीचर के आने से, अगर कोई व्यक्ति आपकी तस्वीर का स्क्रीनशॉट लेने की कोशिश करेगा, तो उसके फोन पर एक नोटिफिकेशन आएगा, “ऐप प्रतिबंधों के कारण स्क्रीनशॉट नहीं लिया जा सकता.” मतलब, किसी को भी आपकी तस्वीर बिना आपकी इजाजत के अपने पास रखने का मौका नहीं मिलेगा!

ये वाकई में कमाल का फीचर साबित हो सकता है. अब देखते हैं, कब तक ये सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध हो जाता है. लेकिन इतना तो पक्का है कि प्राइवेसी के मामले में वाट्सऐप एक सही दिशा में कदम बढ़ा रहा है!

यह भी पढ़े – 👉 एप्पल लांच करेगा Apple Smart Ring, उंगली में पहनने पर बताएगी सेहत का हालचाल, आईफोन से कर सकेंगे कनेक्ट 

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *