नए साल 2024 में दमदार फीचर्स के साथ हुंडई की नई क्रेटा होगी लांच, जानिए इसकी प्राइस और लॉन्चिंग डेट  

Yogesh Saini By Yogesh Saini
5 Min Read
नई क्रेटा 2024

8 साल से मिड साइज SUV के अंदर जो कार राज कर रही थी वह CRETA थी, लेकिन अब CRETA का भी अपडेट होने का टाइम आ गया है। नई क्रेटा की बुकिंग 2 जनवरी से स्टार्ट हो गई है, आप कुछ रुपए देकर इसको बुक कर सकते हो। इस लेख में आगे आपको हम बताएंगे कि इस कार के नए फीचर्स क्या-क्या होंगे, यह कार किस कीमत पर मिलेगी और कब तक लॉन्च होगी।

कौन-कौन से नए फीचर्स आएंगे

फ्रंट से देखने पर आपको नये एलईडी DRS देखने को मिलते हैं, साथ में एलईडी के ही हेडलैंप्स देखने को मिलेंगे।  इसकी नई डिजाइन पुरानी किसी भी डिजाइन से सिमिलर नहीं है। हालांकि कुछ कुछ झलक इसमें JNU की भी दिखती है। फ्रंट से यह कार काफी शानदार दिखती है, लेकिन इसके एक्चुअल लुक को शाहरुख खान की पिक्चर द्वारा छुपाया गया है ताकि ज्यादा चीज एक्सपोज ना हो जाए।

पीछे से देखने पर इसके टेल लैंप एलईडी से बनी हुई है यह पुरानी कार से थोड़ा अलग एलिमेंट्स से बनी डिजाइन लग रहा है। इसको काफी हद तक अप मार्केट यानी हाई एंड लग्जरी यूएफओ जैसा बनाने की कोशिश की गई है। हालांकि इस कार को साइड में से देखने पर यह पुरानी कार की तरह ही दिखती है,  साइड से देखने पर आपको यह पता नहीं लगेगा कि यह नई कार है या पुरानी। 

New CRETA 2024

इसके अलावा आपको 18 इंच के नए डायमंड एलॉय व्हील, 360 डिग्री कैमरा, एलईडी हैडलैंप्स, dash camp, adas के लिए रडार व कैमरा और आगे-पीछे देखने के लिए पार्किंग सेंसर मिलेंगे। इस कार का इंटीरियर देखने पर आपको ऐसा लगेगा कि आपने कोई कॉन्सेप्ट वाली कार देख ली है। यह कार बाहर से देखने पर भी काफी गुड लुकिंग दिखती है। इसके अलावा आपको 10 इंच के बड़े डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिलेंगे, 10 इंच का आपको पूरा-पूरा इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा, जिसमें 70 से ज्यादा कनेक्ट कार वाले फीचर्स मिलेंगे। 

सेफ्टी फीचर्स

नई क्रेटा कार में 6 एयरबैग, ABS, EBD, electronic stability program, track control जैसे फीचर भी आपको देखने को मिलेंगे। यानी आप कार को 360 एक्टिव और पैसिव सेफ्टी फीचर के साथ पाएंगे। जब से इस न्यू वर्ना को 5 star plus रेटिंग मिली है तब से लोगों को समझ में आ गया है कि अगर plus rating की बात आएगी तो क्या पता CRETA भी पूरी उंगलियां खोल दें यानी एक शानदार clustering के साथ आए तो कोई ताज्जुब नहीं होना चाहिए।

स्पेस

यदि हम बात करें स्पेस की तो स्पेस में आपको कोई चेंज नहीं मिलेगा यानी जो स्पेस पहले मिल रहा था वहीं अब मिलेगा, क्योंकि यह कार का एक अपडेट है न की Next generation, इसलिए आपको इसकी बॉडी में कोई मेजर चेंज देखने को नहीं मिलेगा यानी भीतर का स्पेस, पहले के स्पेस के समान ही रहेगा। 

इंजन

नई CRETA CAR के इंजन की बात करें तो इसके इंजन के साथ साथ आपको 1.5 लीटर CIDI डीजल इंजन भी मिलेगा। यह अच्छी परफॉर्मेंस के साथ साथ बेहतरीन fuel efficiency भी देता है तथा इसके साथ आपको मैनुअल के साथ साथ टॉप कन्वर्ट gearbox भी दिया जाएगा। इसके अलावा एक टर्बो चार्जड 1.5 liter Kappa TGDI इंजन भी दिया जाएगा जो एक बेहतरीन परफॉर्मेंस प्रदान करेगा और शायद स्पोर्ट्स वर्जन का असली मजा आपको इसी इंजन के साथ मिलेगा।

कीमत

नई CRETA की कीमत की बात की जाए तो 11 लाख,20 हज़ार रुपए के आसपास से इसकी कीमत शुरू हो जाएगी और यदि इसके टॉप एंड मॉडल की बात करें तो जिसमें dash time के साथ एडवांस टर्बो चार्ज इंजन जैसे बहुत सारे फीचर मिलेंगे, जिसकी कीमत लगभग 22 लाख के करीब पहुंच जाती है। CRETA इंडिया में मिड साइज रेसिपी के अंदर सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है, क्योंकि पहले से ही इसका 35 पर्सेंट मार्केट शेयर भरा हुआ है।

लॉन्चिंग डेट

नई CRETA नए साल में 16 जनवरी 2024 को लांच होने वाली है। यदि आप इसे पहले बुक करना चाहते हैं तो आपको ₹25000 का एडवांस ऑनलाइन पेमेंट करना होगा ताकि आपको कार की जल्दी डिलीवरी हो सके और इसकी बुकिंग 2 जनवरी 2024 से शुरू है। लिंक आपको कंपनी की वेबसाइट पर मिलेगा।

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *