कैलिफोर्निया की टेक कंपनी एप्पल ने Apple Watch बनाने के बाद, इससे भी बारीक़ चीज Apple Smart Ring लांच करने का प्लान बना लिया है. आपको पता ही होगा की एप्पल के प्रोडक्ट महंगे आते है चाहे वो आई फोन हो, आई पैड हो या एप्पल वॉच हो. इसी कड़ी में अब एप्पल रिंग का भी नाम जुड़ने वाला है. पहले जहां सोने चांदी की रिंग सगाई में पहनाई जाती थी, अब आपको सोने की रिंग से भी अधिक महंगा रिंग लेना है तो आप एप्पल रिंग की और जा सकते है. चलिए जानते है की इस एप्पल रिंग के क्या क्या फीचर्स है तथा यह कब तक लांच हो जाएगी.
Apple Smart Ring बन सकती है आपकी डॉक्टर
Apple अपना एक नया प्रोडक्ट लाने वाला है! ये कोई स्मार्टवॉच या हेडफोन नहीं, बल्कि सीधे आपके उंगली में पहनने वाला “स्मार्ट रिंग” है यानी की इसमें आपको हेल्थ मॉनिटरिंग फीचर्स देखने को मिलेंगे। ये रिंग आपके शरीर के बारे में सारी जानकारी रखेगी, मानो वह आपका डॉक्टर बनकर आपकी उंगली पकड़ लिया हो! क्योंकि इस रिंग में ऐसे सेंसर लगे होंगे जो शरीर की सेहत बता देते है जैसे बीपी, हार्ट रेट, बॉडी टेम्परेचर आदि
कई कंपनियां पहले ही बना चुकी है स्मार्ट रिंग
वैसे Apple नया कुछ लाने में कभी पीछे नहीं रहता, लेकिन वो इस रेस में अकेला नहीं है। इस रेस में boAt और Noise जैसे ब्रांड्स पहले ही स्मार्ट रिंग बाज़ार में उतर चुके हैं, और Samsung भी जल्द ही अपना “Galaxy Ring” लाने वाला है। तो मानो स्मार्ट रिंग का युद्ध छिड़ने वाला है!
एप्पल ने स्मार्ट रिंग के लिए कर दिया है पेटेंट फाइल
लीक्स की माने तो, Apple ने अपने स्मार्ट रिंग के लिए पेटेंट फाइल कर लिया है। उस पेटेंट में बताया गया है कि इस रिंग में टच स्क्रीन डिस्प्ले के अलावा, एक्सेलेरोमीटर, जायरोस्कोप और हार्ट-रेट सेंसर भी होंगे। साथ ही, इसे अपने iPhone से कनेक्ट करने के लिए शॉर्ट-रेंज वायरलेस कम्युनिकेशन सपोर्ट भी दिया जा सकता है।
लेकिन आपको बता दे की पेटेंट का मतलब ये नहीं कि Apple रातों-रात इसे बनाकर बाजार में उतार देगा। पेटेंट लेना तो किसी भी प्रोडक्ट को बनाने का पहला कदम होता है, और ये ज़रूरी नहीं कि हर पेटेंट पर आधारित प्रोडक्ट बाजार में आए।
हालांकि, अगर अफवाहों पर यकीन करें तो, Apple अपने स्मार्ट रिंग को इस साल के अंत तक लॉन्च कर सकता है, ताकि वो Samsung Galaxy Ring को टक्कर दे सके। तो अब देखते हैं, ये उंगली पकड़ने वाला डॉक्टर कब हमारे हाथों में आता है!