गर्मी का सीजन शुरू हो गया है और हर कोई धूप से राहत पाने के लिए AC लगाना चाहता है. लेकिन AC अधिक महंगे होने के कारण वे लगा नहीं पाते है. वैसे AC आने वाले दिनों में लाइट वेट और नए फीचर्स के साथ सस्ते होते जा रहे है। इसी चीज़ को ध्यान में रखते हुए Acer कंपनी ने भारत में अपने नए AC लॉन्च कर दिए हैं. यह विंडो या स्प्लिट AC, दोनों तरह के आते हैं.
इनकी खासियत यह है कि ये 1 टन, 1.5 टन और 2 टन की कैपेसिटी में आते हैं और 5 स्टार तक की एनर्जी सेविंग रेटिंग वाले हैं. कंपनी ने खासतौर पर 1.5 टन का नया विंडो AC मॉडल भी लॉन्च किया है. यह AC खास AiSense और CoolSphere एयर फ्लो मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी के साथ आता है. अच्छी बात यह है कि ये नए AC देशभर के ऑफलाइन रिटेल स्टोर से खरीदे जा सकते हैं. तो चलिए अब विस्तार से बात करते हैं इनकी कीमत और फीचर्स की.
प्राइस और उपलब्धता
सबसे पहले कीमतों की बात करते हैं. भारत में Acer के नए AC की शुरुआती कीमत 29,999 रुपये है. चलिए आपको सभी मॉडल्स की कीमत बता देते हैं.
प्रकार | क्षमता | मूल्य |
---|---|---|
1 टन (3 स्टार) | 1 टन | रु 29,999 |
1.5 टन (3 स्टार) | 1.5 टन | रु 32,999 |
1.5 टन (5 स्टार) | 1.5 टन | रु 37,999 |
2 टन (3 स्टार) | 2 टन | रु 44,999 |
1.5 टन (विंडो AC) | 1.5 टन | रु 28,999 |
यह नए AC आपको Amazon और Flipkart जैसी ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर मिल जाएंगे. साथ ही Croma जैसे रिटेल पार्टनर्स के यहां भी उपलब्ध होंगे. इसके अलावा, कंपनी जल्द ही इन पर बैंक डिस्काउंट भी दे सकती है. हालांकि, अभी तक कंपनी की तरफ से किसी ऑफर का ऐलान नहीं किया गया है.
AI टेक्नोलॉजी से ऑटोमेटिक बदलती है कूलिंग सेटिंग
यह AC आरामदायक ठंडक देने के लिए Arctic Wrap कूलिंग और CoolSphere एयर फ्लो मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी पर काम करते हैं. साथ ही, यह कम बिजली भी खर्च करते हैं. इनमें 7-इन-1 कन्वर्टिबल टेक्नोलॉजी भी है, जो आसपास के वातावरण के हिसाब से कूलिंग मोड को बदल देती है.
बाहर का तापमान 55 डिग्री सेल्सियस भी हो जाए, तो भी Acer के नए AC आपको ठंडी हवा दे सकते हैं. वो भी कम बिजली खर्च करके. इनकी AISense टेक्नोलॉजी काफी खास है. यह यूजर्स को तापमान के हिसाब से कूलिंग सेटिंग्स का विकल्प देती है. साथ ही, बिजली की खपत भी कम करती है.
लाइट वेट के साथ मिलेगी बेहतरीन क्वालिटी
इसके अलावा, यह AC चलने में भी काफी शांत हैं. यह सिर्फ 43 डेसिबल की आवाज़ करते हैं. साथ ही, इनमें एर्गोनॉमिक LED डिस्प्ले डिज़ाइन दिया गया है. कंपनी इन AC पर 5 साल की वारंटी दे रही है, जिसमें AC यूनिट और PCB शामिल हैं, और कंप्रेसर पर 10 साल की वारंटी दे रही है.
यह एयर कंडीशनर Indkal Technologies द्वारा भारत में ही बनाए गए हैं. इनको खरीदने पर कई तरह के बैंक डिस्काउंट भी मिल रहे हैं. इसके अलावा, EMI पर AC खरीदने का ऑफर भी दिया जा रहा है.
AC में ठंडी हवा कैसे आती है?
AC के अंदर फ्रिज की तरह कूलिंग गैस भरी होती है। जो कंप्रेशर द्वारा संपीड़ित कर दी जाती है, जिससे वह ठंडा हो जाती है। इसके बाद यह ठंडी गैस एक क्वाइल में जाती है। जब गर्म हवा इस क्वाइल के ऊपर से गुजरती है तो क्वाइल में उपस्थित गैस हवा की उष्मा को सोख कर हवा को ठंडा कर देती है। इससे धीरे धीरे कमरे की सारी गर्म हवा ठंडी होती जाती है।
यह भी पढ़े – 👉 Realme 12+ 5G डायनामिक बटन वाला पहला फोन, मिड रेंज में मिलेगा iPhone जैसा फीचर, खरीदने के लिए लगी भीड़ !