iPhone 16 आने से पहले iPhone 15 हुआ 16000 रुपये सस्ता, खरीदने के लिए मची लूट !

Yogesh Saini By Yogesh Saini
4 Min Read
iphone 15 flipkart discount

iPhones अपने प्रीमियम और स्टाइलिश डिजाइन के लिए जाने जाते हैं। iPhone को अक्सर स्टेटस सिंबल के रूप में देखा जाता है.  iPhone 15 तो अभी सुर्खियों में छाया हुआ है! अगर आप भी इसे लेने का सोच रहे हैं, तो यह  बेहतरीन मौका हो सकता है. फ्लिपकार्ट पर चल रही सेल में इसपर धमाकेदार डिस्काउंट मिल रहा है. कई लोगों का सपना लेटेस्ट आईफोन लेने का होता है, लेकिन बजट की वजह से पुराने मॉडल से काम चलाना पड़ता है. मगर अब घबराने की बात नहीं है, क्योंकि फ्लिपकार्ट की सेल में छूट इतनी है कि लेटेस्ट मॉडल भी आपके बजट में आ सकता है. जी हां, पूरे 16 हजार रुपये से भी कम में!

लेकिन याद रखें, फोन खरीदने से पहले पूरी जानकारी जुटा लें. फ्लिपकार्ट पर कुछ समय के लिए ‘स्मार्टफोन अपग्रेड डेज’ सेल चल रही है, जिसमें आप आईफोन 15 का बेस मॉडल पर करीब 16 हजार का डिस्काउंट ले सकते हैं. करीब 6 महीने पहले लॉन्च हुआ यह फोन प्रीमियम डिजाइन के अलावा दमदार परफॉर्मेंस और लेटेस्ट फीचर्स का तगड़ा कॉम्बो है. तो चलिए जानते हैं फ्लिपकार्ट का यह कौन सा ऑफर है.

फ्लिपकार्ट दे रहा है 16,000 तक का डिस्काउंट !

आप फ्लिपकार्ट से Apple iPhone 15 (128 GB) मॉडल ले सकते हैं. इसकी MRP 79,900 रुपये है, लेकिन डिस्काउंट के बाद यह  आपको 66,499 रुपये में मिल जाएगा. इसके बाद कई बैंक ऑफर्स भी चल रहे हैं. एक्सिस बैंक कार्ड से पेमेंट करने पर सीधे 10% डिस्काउंट मिल रहा है. साथ ही EMI ट्रांजैक्शन पर भी 10% की छूट है. ऐसे में आप कुल मिलाकर पूरे 16 हजार रुपये तक का फायदा उठा सकते हैं.

एक्सचेंज ऑफर में मात्र 16,500 रुपये में खरीदे

सबसे ज्यादा डिस्काउंट तो एक्सचेंज ऑफर में मिल रहा है. आप अपना पुराना फोन फ्लिपकार्ट को वापस करके 50 हजार रुपये तक का डिस्काउंट पा सकते हैं. लेकिन इतना डिस्काउंट तभी मिलेगा, जब आपका पुराना फोन अच्छी कंडीशन में हो और उसका मॉडल भी लेटेस्ट फोन के एक्सचेंज लिस्ट में शामिल हो. 

अगर यह सब सही रहा, तो आप मात्र 16,500 रुपये में ही यह धांसू फोन घर ले जा सकते हैं. वैसे कंपनी एक साल की वारंटी और 6 महीने की एसेसरीज वारंटी भी दे रही है. 

यह शानदार फीचर्स मिलते है iPhone 15 में 

iPhone 15 आपको कई कूल कलर्स में मिल जाएगा, जिनमें ब्लैक, ब्लू, ग्रीन, पिंक और यलो शामिल हैं. बड़ा 6.1 इंच का HDR डिस्प्ले, लेटेस्ट A16 बायोनिक चिपसेट और पीछे की तरफ डुअल कैमरा सेटअप – यह  सब फीचर्स इस फोन को और भी खास बनाते हैं. 48MP का प्राइमरी कैमरा और 12MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा शानदार फोटोज खींचने में मदद करता है. 

सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 12MP का TrueDepth कैमरा भी दिया गया है. बड़ी बैटरी, डायनेमिक आइलैंड और IP68 रेटिंग जैसे फीचर्स इस फोन को पूरा पैसा वसूल बनाते हैं.

 

यह भी पढ़े – 👉 6GB रैम, फास्ट चार्जिंग और गुड लूकिंग वाला फोन Poco C61 जल्द होगा लांच, कीमत होगी मात्र इतनी ! 

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *