लेनोवो ने बनाया आर पार दिखने वाला लैपटॉप (Lenovo ThinkBook), ट्रांसपेरेंट डिस्प्ले और कीबोर्ड वाला दुनिया का पहला लैपटॉप, जल्द होगा लांच !

Yogesh Saini By Yogesh Saini
3 Min Read
lenovo thinkbook transparent laptop

AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) टेक्नोलॉजी की दुनिया में नई क्रांति ला रहा है। आये दिन नए नए आविष्कार हो रहे है, गैजेट्स हल्के और अधिक पावरफुल बनते जा रहे है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस लैपटॉप को अधिक शक्तिशाली, कुशल, सुरक्षित और उपयोगकर्ता के अनुकूल बनाने में क्रांति ला रहा है। कभी सोचा था लैपटॉप भी पारदर्शी हो सकता है? लेकिन Lenovo ने तो कमाल कर दिया! लेनोवो ने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2024 (MWC 2024) में दुनिया का पहला ट्रांसपेरेंट लैपटॉप पेश कर दिया है।  हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा, दुनिया का पहला ट्रांसपेरेंट लैपटॉप Lenovo Thinkbook Transparent Laptop का अनावरण किया गया है। 

डिस्प्ले और कीबोर्ड दोनों है ट्रांसपेरेंट

इस लैपटॉप में 17.3 इंच की बेजल-लेस (55 प्रतिशत पारदर्शिता) वाली डिस्प्ले है, जिसको देखने पर ऐसा लगता है मानो स्क्रीन ही नहीं है!  इतना ही नहीं, इसका कीबोर्ड भी पारदर्शी है, जो फ्लोटिंग फुटपैड डिजाइन के साथ आता है। इसके अलावा लेनोवो ने इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जेनरेटेड कंटेंट (AIGC) टेक्नोलॉजी भी शामिल की है, जिससे यूजर्स असली दुनिया की चीजों के साथ इंटरैक्ट कर सकते हैं। गौर करने वाली बात ये है कि ये अभी सिर्फ एक कॉन्सेप्ट प्रोडक्ट है।  

AI बेस्ड है कैमरा

इस लैपटॉप के बैक पैनल पर एक कैमरा है जो AI का इस्तेमाल करके इमेज को पहचानता है और उसकी डिजिटल वर्जन लैपटॉप पर दिखाता है। जहां तक सॉफ्टवेयर की बात है, ये मॉडर्न डिवाइस Windows 11 OS पर चलता है। फिलहाल, कंपनी ने इस मशीन के हार्डवेयर स्पेसिफिकेशन्स के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। 

lenovo thinkbook transparent laptop

बता दें कि इस लैपटॉप के ट्रांसपेरेंट कीबोर्ड में खास फीचर्स है। यह कीबोर्ड जरूरत के हिसाब से लेजर से कीज़ को प्रोजेक्ट करता है और साथ ही स्टाइलस सपोर्ट के साथ स्केचपैड के रूप में भी काम करता है। लेकिन इसकी एक कमी ये है कि आपको किसी भी बटन से सटीक फीडबैक नहीं मिलेगा, क्योंकि ये किसी समतल सतह पर टाइप करने जैसा ही है।

यूजर कीबोर्ड और ड्राइंग बोर्ड के बीच कर सकते है स्विच 

लेनोवो ने कंफर्म किया है कि Lenovo Thinkbook Transparent Laptop की डिस्प्ले पैनल माइक्रो एलईडी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके बनाई गई है। इसकी पीक ब्राइटनेस 1000 निट्स है ताकि कंपनी स्क्रीन को इनडोर और आउटडोर इस्तेमाल के लिए ऑप्टिमाइज़ कर सके। 

इस लैपटॉप पर यूजर्स सपोर्टेड पेन के साथ कीबोर्ड और ड्राइंग बोर्ड के बीच स्विच कर सकेंगे। हालांकि, लेनोवो ने कहा है कि ये लैपटॉप अभी सिर्फ एक “प्रूफ ऑफ कॉन्सेप्ट” है। इसके जल्द ही बिक्री के लिए उपलब्ध होने की संभावना कम ही है।

यह भी पढ़े – 👉 4K वीडियो रिकॉर्डिंग वाले सबसे पतले 5G स्मार्टफोन Oppo F25 Pro 5G की लॉन्चिंग 29 फरवरी को, कीमत मात्र इतनी !

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *