Motorola का नया फोल्डिंग फोन : घड़ी की तरह पहनें, फोन की तरह इस्तेमाल करें, जानिए कब होगा लांच !

Yogesh Saini | February 27, 2024

Motorola New Concept Phone : भई वाह! मोटोरोला ने तो कमाल कर दिया! यह वाला नया फोन ना सिर्फ झुकता है, बल्कि इसे किसी भी शेप में मोड़ा (Motorola Folding Phone) जा सकता है! सोचो, एक ऐसा स्मार्टफोन जिसे आप अपनी मर्जी के मुताबिक मोड़ सकें। यह तो किसी साइंस फिक्शन फिल्म जैसा लगता है, पर मोटोरोला ने इसे हकीकत बना दिया है। 

ये फोन इस्तेमाल करने के तरीकों की पूरी दुनिया खोल देता है, जिससे आप अपने फोन को पहले कभी नहीं कर पाए थे, इस तरह से कस्टमाइज कर सकते हैं। चाहे आपको पुराना सीधा फोन पसंद हो या फिर आप घुमावदार और मुड़े हुए डिज़ाइन चाहते हों, यह फोन सब संभाल सकता है। इतनी फ्लेक्सिबिलिटी के साथ, Motorola Rollable Phone डिज़ाइन और यूजर अनुभव के लिए एक नया स्टैंडर्ड बना रहा है।

फीचर्स 

तो चलो इस फोन के फीचर्स के बारे में बात करते हैं! सबसे पहले तो इसमें आपको 6.9 इंच की बड़ी डिस्प्ले मिल रही है, पर हाँ, बेजल्स थोड़े मोटे हैं। लेकिन पीछे की तरफ फैब्रिक मैटेरियल इस्तेमाल हुआ है, जिससे पकड़ अच्छी रहेगी। और सबसे खास बात यह फोन आप घड़ी की तरह पहन भी सकते हो! इसमें मैटेल कफ के साथ मैग्नेटिक लिंक लगा है, जिससे ये झुक जाता है और कलाई पर टिक जाता है।  

motorola new concept phone

इस फोन में आपको एक खास फीचर मिल रहा है, जिसे कहते हैं अडैप्टिव यूजर इंटरफेस। इस फीचर की बदौलत, जब आप फोन को टेबल पर मोड़कर रखते हैं, तो स्क्रीन अपने आप ऊपर आ जाती है और ऐप्स दिखने लगती हैं।  साथ ही, स्क्रीन का साइज भी 4.6 इंच हो जाता है।  

और हां, यह रोल होने वाला फोन (Motorola Rollable Phone) है, तो आप इसमें अपने मनपसंद का वॉलपेपर भी लगा सकते है ! सबसे दिलचस्प बात ये है कि डिवाइस की शेप बदलने के साथ-साथ, उसका यूजर इंटरफेस भी खुद-ब-खुद बदल जाता है, जिससे आप ऐप्स और फंक्शन्स को आसानी से कंट्रोल कर सकें।

कलाई पर कंफर्टेबल रहने के लिए मिलता है मैग्नेटिक अटैचमेंट

इस फोन का बैक स्टाइलिश ऑरेंज फैब्रिक का बना हुआ है, और इसमें एक मजबूत मैग्नेटिक अटैचमेंट मैकेनिज्म है जो डिवाइस को कलाई से फिसलने से रोकता है। वैसे, भले ही कलाई पर पहनने का ये तरीका काफी फैशनेबल लगता है, लेकिन ये सवाल भी उठता है कि इसे ज्यादा देर पहनना कितना कंफर्टेबल और प्रैक्टिकल होगा।

फोल्डेबल फोन की होती है कई खामियां

यह शेप-शिफ्टिंग फोन देखने में तो अच्छे लगते हैं, लेकिन इनमें कई चैलेंजेस भी हैं। बार-बार शेप बदलने से डिवाइस कमजोर हो सकता है और खराब भी हो सकता है। साथ ही, शेप-शिफ्टिंग मैकेनिज्म की जटिलता की वजह से इसके खराब होने का खतरा भी बढ़ जाता है। इस टेक्नोलॉजी को ज्यादा पावर की भी जरूरत होती है, जिससे बैटरी लाइफ कम हो सकती है या फिर भारी बैटरी की ज़रूरत पड़ सकती है।

इसके अलावा, इन फोन को डेवलप करने में काफी ज्यादा खर्च आता है, जिससे ये आम लोगों के लिए बहुत महंगे हो सकते हैं। साथ ही, इनके जटिल मैकेनिकल कंपोनेंट्स की वजह से इन्हें रिपेयर करवाना भी मुश्किल और महंगा हो सकता है। 

लेकिन, ये तो अभी सिर्फ एक कॉन्सेप्ट डिवाइस (Motorola Concept Phone) है, तो जाहिर सी बात है कि मोटोरोला इसे सभी के लिए परफेक्ट बनाने के लिए इन और दूसरी चीजों पर काम करेगा। कंपनियों को तो फोल्ड होने वाले फोन को लॉन्च करने में ही काफी समय लग गया था, तो जाहिर सी बात है कि इसे मार्केट में लाने से पहले मोटोरोला को कई चीजों पर काम करना होगा।

यह भी पढ़े – 👉 लेनोवो ने बनाया आर पार दिखने वाला लैपटॉप, ट्रांसपेरेंट डिस्प्ले और कीबोर्ड वाला दुनिया का पहला लैपटॉप, जल्द होगा लांच !

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment