Ban Apple Watches : एप्पल के प्रोडक्ट्स की क्वालिटी टॉप पर होती है, चाहे वो आईफ़ोन हो, मैकबुक हो, आई पैड हो या एप्पल वॉच हो, लेकिन फिर भी इन प्रोडक्ट्स में कुछ खामियां रह जाती है, जिससे स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है और इनको लम्बे समय तक यूज नहीं कर सकते है। कुछ ऐसा ही एप्पल वॉच के साथ हुआ, जिससे कंपनी ने सेल करना बंद करना पड़ा। ऐसा क्यों किया गया है इसकी संपूर्ण जानकारी आपको इस पोस्ट के माध्यम से दी जाएगी।
एप्पल वॉच 9 सीरीज और एप्पल वॉच अल्ट्रा सीरीज पर लगा बैन
सबसे पहले यह जान लेते हैं कि एप्पल वॉच 9 सीरीज और एप्पल वॉच अल्ट्रा सीरीज को ही क्यों बंद किया गया है। हाल ही में सितंबर 2023 में एप्पल ने एक इवेंट होस्ट किया था, जिसमें उसने एप्पल वॉच 9 सीरीज और एप्पल वॉच अल्ट्रा का अपडेटेड वर्जन एप्पल वॉच अल्ट्रा 2 को लांच किया था। यानी कि एप्पल वॉच 9 और एप्पल वॉच अल्ट्रा कंपनी की लेटेस्ट प्रोडक्ट थे, जिनको अपडेट करके इनमें एक नया फीचर spo2 ट्रैकर दिया गया था।
spo2 ट्रैकर फीचर्स क्या है ?
सबसे पहले हम आपको यह बताएंगे कि इस फीचर का क्या यूज है और यह इन घड़ियों में क्यों दिया जाता है। तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की spo2 ट्रैकर एक हेल्थ फीचर है जिसकी वजह से इन दो स्मार्ट वॉचेस की सेल को बंद किया गया है। Spo2 ट्रैकर एक सेंसर होता है जो आपका ब्लड सेचुरेशन ऑक्सीजन को मॉनिटर करता है। सिंपल शब्दों में बोले तो यह आपके ब्लड में कितना ऑक्सीजन है उसको मॉनिटर करता है।
यह फीचर केवल एप्पल के वॉचेस 9 और अल्ट्रा सीरीज में ही दिया गया था। यह बहुत ही पॉपुलर फीचर्स है जो आजकल केवल हेल्थ ट्रैकर वाली वॉचेस में मिलता है। 21 दिसंबर 2023 से इस कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से इन वॉचेस की सेल को बंद कर दिया था। हालांकि एप्पल यूजर्स ऑफलाइन स्टोर से इन वॉचेस को खरीद सकते हैं, जब तक स्टोर में माल उपलब्ध है।
एप्पल की इन वॉचेस पर क्यों लगा बैन
दरअसल हुआ यह था कि एप्पल अक्टूबर 2023 में अपने दो नए लेटेस्ट प्रोडक्ट एप्पल 9 और एप्पल अल्ट्रा में यूज़ किए गए लेटेस्ट टेक्नोलॉजी को लेकर मेडिकल टेक कंपनी Machino के साथ कानूनी लड़ाई में फस गया था। इसके बाद अमेरिका ट्रेड कमीशन यानी आईटीसी ने इसकी जांच की और कहां की एप्पल वॉच ने Machino के पेटेंट को ब्रेक कर दिया है। इसका सीधा सा मतलब है कि जब तक यह कैसे सॉल्व नहीं होता है कंपनी अपनी ऑफिशियल वेबसाइट से इन वॉचेस को सेल नहीं कर सकती है।
यह बैन सिर्फ एप्पल की दो लेटेस्ट ब्रांड एप्पल 9 सीरीज और एप्पल अल्ट्रा सीरीज पर किया गया है। इसका एप्पल की पुरानी वॉचेस पर कोई इफेक्ट नहीं पड़ेगा। यदि आप एक एप्पल लवर है तो आपको इन लेटेस्ट वॉचेस को खरीदने के लिए रुकना पड़ेगा जब तक की मशीनों कंपनी के साथ एप्पल का टकराव खत्म नहीं हो जाए। इस स्थिति में आपको एप्पल वॉच खरीदना थोड़ा रिस्की है। क्योंकि कंपनियां इन वॉचेस में नए-नए फीचर्स लाती रहती है और अगर इन लेटेस्ट ब्रांड का सेल बंद हो गया तो आपको लेटेस्ट अपडेट्स नहीं मिलेंगे।
एप्पल वॉच क्यों खरीदनी चाहिए –
एप्पल वॉच में ऐसा क्या आता है, जिससे आपको खरीदना चाहिए, निम्नलिखित फीचर्स से आप इस सवाल का जवाब पा सकते है –
⤷ जब भी आप जिम या एक्सरसाइज करते हो तो अपनी फिटनेस को एप्पल वॉच के द्वारा ट्रैक कर सकते हैं जैसे की हार्ट रेट, स्पीड, कैलोरी, ब्लड प्रेशर आदि
⤷ यदि आपके पास आपकी पिक्चर क्लिक करने के लिए कोई बंदा नहीं है तो आप एप्पल वॉच के द्वारा अपने आईफोन को कनेक्ट करके अपनी पिक्चर क्लिक कर सकते हैं।
⤷ यदि आपका आईफोन आपके आसपास ही नहीं मिल रहा है तो आप अपनी एप्पल वॉच से उसको ट्रैक कर सकते हैं।
⤷ अपने आईफोन को एप्पल वॉच से कनेक्ट करके आप आईफोन में आने वाले कॉल्स, मैसेज और नोटिफिकेशन को डायरेक्ट अपने एप्पल वॉच में तुरंत देख सकते हैं, चाहे आपका आईफोन पॉकेट में हो या पास वाले कमरे में हो।
⤷ इसके अलावा आप अपनी एप्पल की वॉच से यूट्यूब, व्हाट्सएप, फेसबुक आदि चला सकते हैं और खास बात यह है कि अपने मैकबुक और आईफोन को भी अपने एप्पल वॉच से लॉक या अनलॉक कर सकते हैं।
⤷ कई बार आप अपने आईफोन को घर पर ही छोड़ आते हो और रनिंग के लिए निकल जाते हो तो इस स्थिति आपका मन म्यूजिक सुनने का हो रहा हो तो आप अपने एप्पल वॉच के द्वारा हेडफोन लगाकर कर म्यूजिक सुन सकते है।
⤷ सुबह का अलार्म अपने आईफोन के बजाय एप्पल वॉच से सेट करना आसान होता है।