चाइनीज कंपनी शाओमी अपने फोन में लेटेस्ट फीचर्स देने और गुड लुकिंग दिखने के लिए जाना जाता है। शाओमी ने 30 नवम्बर को Redmi K70 सीरीज के तीन फोन को चीन में लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज में Redmi K70, Redmi K70e और Redmi K70 Pro को लॉन्च किया है। K17 pro और k17 में मुख्य अंतर कैमरे का है। ये सभी फोन्स लगभग एक जैसे डिजाइन के साथ आते हैं।
Redmi k70 pro में क्या फीचर्स दिए गए है
फोन के बैक में आपको ब्लैक ग्रे वेलवेट टेक्सचर मिल जाते हैं। वैसे फोन का बैक फ्रॉस्टेड ग्लास का मिलता है। इस फोन के टॉप में लार्ज ग्लास का कैमरा मॉडल मिल जाता है जो सीसे जैसा दिखता है। यहाँ पर कैमरा लेंस को प्रोटेक्ट करने के लिए लेंस के ऊपर मेटल रिंग लगाई गई है और इस module में आपको तीन कैमरा लेंस और एक LED फ़्लैश मिल जाता है।
फोन के साइड में एक ग्लॉसी मेटल फ्रेम दिया गया है, इसके फ्रेम में ब्लैक और ग्रे कलर देखने को मिलता है और फ्रेम में ग्रे कलर काफी अच्छा लगता है। इस फ्रेम में फिंगरप्रिंट के साइन देखने को मिलता हैं और यहां पर प्लास्टिक फ्रेम की तुलना में मेटल फ्रेम एक प्रीमियम लुक देता है। फोन में वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन फ्रेम के कलर जैसा ही दिखाई देते है। हालांकि इस फोन की ट्रे में HD card का स्लॉट देखने को नहीं मिलेगा।
फोन की थिकनेस करीब 8.05 mm की है और फ़ोन का वजन करीब 198 ग्राम का ही है तो फोन को light weight भी नहीं कह सकते और heavy भी नहीं कह सकते। फोन के बैक कवर की edge थोड़ी सी curved मिलती है, जिससे फोन को हाथ में लेने पर काफी अच्छा महसूस होता है। फोन का back काफी eye catching लगता है।
डिस्प्ले
Redmi k70 pro के display की बात करे तो इसमें 6.67 inch की OLED display मिलती है, जिसमें रिसोल्युशन 2K का मिल जाता है और रिफ्रेश रेट 128 Hz की मिलती है और display में होक्सीन्स c8 humanycent material का उपयोग हुआ है और Redmi K60 pro की तुलना में इस humanycent में 15.9% का improvement मिल जाता है। इस बार स्क्रीन और फ्रंट के बीच में कोई प्लास्टिक ब्रैकेट भी नहीं मिलता है।
कैमरा
Redmi K17 pro में कैमरा की बात करे तो रियर फेसिंग ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल जाता है जहां पर मैन कैमरा 50 मेगापिक्सल का मिलता है। सेकंडरी कैमरे में 50 मेगापिक्सल का telephoto lens मिल जाता है और तीसरे कैमरे में 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस मिल जाता है। फोन में फ्रंट कैमरा की बात करें तो 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा जो cyro UI सपोर्ट के साथ आता है। Redmi K17 pro में बैटरी और चार्जिंग की बात कर तो आपको यहाँ 120 watt का power adaptor मिल जाता है, फोन में 5000mah की बैटरी मिल जाती है। बैटरी को 0 to 100% चार्ज होने में करीब 22 मिनट लगती है।
प्रोसेसर
Redmi K70 में प्रोसेसर Snapdragon 8 Gen 2 SoC दिया गया है। जबकि Redmi K70 Pro में प्रोसेसर Snapdragon 8 Gen 3 दिया गया है। इन दोनों फोन में 5000 mm2 की हीट डेसिपेशन भी दी गई है। दोनों फोन Android 14 आधारित Hyper OS पर Run करते हैं। कनेक्टिविटी फीचर्स में USB-C पोर्ट, WiFi-7, NFC, IR ब्लास्टर, Bluetooth 5.4 का सपोर्ट मिलता है।
Price
शाओमी ने इस Redmi K70 सीरीज को मिड रेंज बजट में लॉन्च किया है। चीनी बाजार में Redmi K70 के 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की शुरुआती कीमत 2499 युआन (लगभग 29 हजार रुपये) है। वहीं Redmi K70 Pro की कीमत 3299 युआन (लगभग 38,600 रुपये) से शुरू होती है। Redmi K70 Pro के स्टैंडर्ड वेरिएंट 12 GB रैम और 256 GB स्टोरेज की कीमत 3299 युआन (लगभग 39,300 रुपये) से शुरू होती है। वहीं इसके टॉप एंड वर्जन में 24 जीबी रैम और 1TB स्टोरेज की कीमत 4,399 युआन (लगभग 52,400 रुपये) है।