रेगिस्तान में दहाड़ते हुए लांच हुई नई Mahindra Thar Earth, डेजर्ट लुक और नए कलर के दीवाने हो गए लोग, कीमत मात्र इतनी !   

Yogesh Saini By Yogesh Saini
5 Min Read
Mahindra Thar Earth Edition

महिंद्रा थार आजकल भारत में सबसे पॉपुलर SUV में से एक है। यह अपनी ऑफ-रोड क्षमताओं, रॉयल लुक, और किफायती मूल्य के लिए जानी जाती है। थार में एक शक्तिशाली इंजन, मजबूत चेसिस, और बेहतरीन सस्पेंशन है जो इसे किसी भी इलाके पर चलने के लिए उपयुक्त बनाता है। इसी कड़ी में महिंद्रा ने थार का एक और नया मॉडल Mahindra Thar Earth Edition 27 फरवरी 2024 को लांच किया है। चलिए जानते है इस वाली थार में क्या नया देखने को मिलेगा ? 

देखने को मिलेगा डेजर्ट लुक 

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने एक और धमाकेदार SUV को लांच किया है, उन्होंने पेश की है, महिंद्रा थार अर्थ एडिशन! जैसा कि नाम से ही पता चलता है, यह खास थार, थार मरुस्थल से इंस्पायर्ड है और इस नई थार में एक शानदार डेजर्ट फ्यूरी सैटिन मैट पेंट दिया गया है। यह नया थार चार वेरिएंट्स में आएगा, वो भी सिर्फ LX हार्ड टॉप 4×4 मॉडल में। इसकी शुरुआती कीमत ₹15.40 लाख है, जो टॉप मॉडल के लिए ₹17.60 लाख तक जाती है (दोनों कीमत एक्स-शोरूम)।

Mahindra Thar Earth Edition (1)

देखने में यह नया थार रेगुलर थार जैसा ही लगता है, लेकिन इसकी खासियत है इसका डेजर्ट फ्यूरी सैटिन मैट पेंट और टायरों के पीछे और दरवाजों पर बने रेगिस्तान से प्रेरित डिज़ाइन है। इसके अलावा, आपको B-पिलर पर अर्थ एडिशन की खास बैजिंग, मैट ब्लैक बैजिंग और 17 इंच के सिल्वर एलॉय व्हील्स भी देखने को मिलेंगे।

इंजन

अगर इंजन की बात करें, तो Mahindra Thar Earth Edition दो इंजन विकल्पों में उपलब्ध होगा। पहला  2.2-लीटर, चार-सिलेंडर वाला टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन, जो 130 हॉर्स पावर और 300 Nm टॉर्क जनरेट करता है। दूसरा विकल्प है 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन, जो 150 हॉर्स पावर और 320 Nm टॉर्क देता है। दोनों ही इंजन विकल्पों के साथ आपको 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है।

इंटीरियर

अंदर की बात करें, तो थार अर्थ एडिशन में आपको डबल कलर का थीम मिलेगा, जिसमें ब्लैक के साथ हल्का बेज कलर इस्तेमाल किया गया है। सीटों के हेडरेस्ट पर आपको रेगिस्तान का डिज़ाइन, दरवाजों पर थार की ब्रांडिंग और चारों तरफ डार्क क्रोम लुक देखने को मिलेगा। साथ ही, आपको AC वेंट्स, सेंटर कंसोल और स्टीयरिंग व्हील पर भी डेजर्ट फ्यूरी कलर के इनसर्ट्स मिलेंगे।

महिंद्रा ने यह भी बताया है कि हर थार अर्थ एडिशन के साथ एक यूनिक नंबर वाली डेकोरेटिव VIN प्लेट भी दी जाएगी। ग्राहक अपनी पसंद के लिए कुछ एसेसरीज भी ले सकते हैं, जैसे कि कस्टमाइज्ड फ्रंट और रियर आर्मरेस्ट, फ्लोर मैट और एक कम्फर्ट किट।

यूनिक आइडेंटिटी नंबर

महिंद्रा थार अर्थ एडिशन में एक खास बात यह भी है कि हर गाड़ी में एक वाहन पहचान प्लेट (Vehicle Identification Plate) लगी होगी, जिस पर ‘1’ से शुरू करके क्रमांक लिखा होगा। यह कोई नई बात नहीं है, लिमिटेड एडिशन मॉडलों में अक्सर ऐसा होता है। कंपनियां स्पेशल फील कराने के लिए इस तरह के यूनिक नंबर्स देती हैं। हालांकि महिंद्रा ने अभी तक ये नहीं बताया है कि थार अर्थ एडिशन लिमिटेड एडिशन होगा या नहीं। 

कीमत

महिंद्रा थार अर्थ एडिशन के LX हार्ड टॉप 4×4 मॉडल के चार वेरिएंट्स की कीमत निम्न टेबल के रूप में दी गई है –

वेरिएंटस्टैण्डर्ड वेरिएंट (लाख रुपये)अर्थ एडिशन (लाख रुपये)अंतर (रुपये)
LX हार्ड टॉप पेट्रोल MT15 लाख15.40 लाख+40,000
LX हार्ड टॉप पेट्रोल AT16.60 लाख17 लाख+40,000
LX हार्ड टॉप डीजल MT15.75 लाख16.15 लाख+40,000
LX हार्ड टॉप डीजल AT17.20 लाख17.60 लाख+40,000

यह भी पढ़े – 👉 जापानी बाइक Kawasaki Ninja 500 भारत में धमाल मचाने को तैयार!, कीमत Ninja 400 जितनी है बस !

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *