आजकल इस सोशल मीडिया के जमाने में हर कोई अपना वीडियो वायरल करना चाहता है, इसके लिए चाहे उसको कितना ही बेशर्मी वाला काम कराना पड़े। जब से मुकेश अंबानी ने जिओ का इंटरनेट रिचार्ज सस्ता कर दिया है, तब से लोग फोन और इंटरनेट के ही चिपके रहते हैं। सबसे पहले टिकटोक आया जिस पर लोग खूब वीडियो बनाकर अपलोड करते थे। हालांकि भारतीय सरकार ने इसे चीनी ऐप बता कर इसको भारत में बैन कर दिया। लेकिन इसके बाद यूट्यूब के शॉर्ट्स और इंस्टाग्राम की reels ने इसका स्थान ले लिया है।
इंटरनेट महँगा ही अच्छा था। 🤦♂️ pic.twitter.com/QFPI5a7Q4d
— Raja Babu (@GaurangBhardwa1) December 22, 2023
कुछ ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया ट्विटर पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक स्कूली छात्रा अपना वीडियो वायरल करने के लिए बीच चौराहे पर डांस करने लगती है और उसकी सहेली इसका वीडियो बनाती है। छात्रा का डांस का वीडियो ऐसा लग रहा है की जैसे कि वह सड़क पर कुछ खोद रही है। छात्रा का डांस देखकर चौराहे पर सभी वाहन रुक जाते हैं। छात्रा के इस डांस को देखने वाले कई लोगों को यह समझ में नहीं आता है कि यह लड़की कर क्या रही है, कुछ लोग इसे पागल बता रहे हैं, वहीं कुछ लोग बोल रहे हैं कि इसको मिर्गी आ गई है।
सोशल मीडिया पर लोगों ने दी अलग-अलग प्रतिक्रिया
लड़की का यह बीच सड़क पर डांस सोशल मीडिया ट्विटर पर वायरल हो रहा है जिस पर कमेंट्स बॉक्स में यूजर अपने-अपने विचार रख रहे हैं।
एक यूजर ने लिखा है कि ‘नितिन गडकरी जी ने कैसी रोड बनाई है, उसकी जांच कर रही है’
‘क्या पापा की परिया अब रोड पर वीडियो भी नहीं बना सकती’
‘बस इतना आत्मविश्वास चाहिए जिंदगी में !
‘हमने तो म्यूजिक के साथ वीडियो देखा तो दीदी का डांस समझ आ रहा है, जिन लोगों ने ये चुटियापा लाइव देखा है वो क्या सोच रहे होंगे’?
‘असे वीडियो बनाने वाले पर तुरंत करवाई हो रोड़ पर किसी का भी एक्सीडेंट हो सकता हे’ ।
‘इन जैसे लोगों को देखकर लग रहा…,
‘कलयुग चल नही रहा, अपितु भागता आ रहा हमारी तरफ।
‘पुराने जमाने में अमीर लोग गरीबों का मुजरा देखने जाते थे, आज के समय में अमीर घरों की फ्री का मुजरा देखने को मिल रहा है’
‘अब इसको लड़की होने का लाभ दिया जायेगा अगर लड़का होता तो अब तक जेल में होता’
‘पार्ट टाइम जॉब है यार, पैसा ऐसी चीज है रोड पर भी नचा देता है’