Mukesh Ambani 1 Minute Income In 2024 : मुकेश अंबानी का नाम सुनते ही मन में एक अमीर और शक्तिशाली व्यक्ति की छवि उभरती है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन, एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति, दुनिया के टॉप 10 अमीरों में शामिल यह सब मुकेश अंबानी की पहचान है। हाल ही में देश के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी ने अपने बेटे की प्री-वेडिंग सेरेमनी में जामनगर में रिलायंस टाउनशिप के आसपास 20 गांवों के करीब 60 हजार लोगों को डिनर कराया। ऐसे में कई लोगो जहन में यह सवाल होता है की एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी की कुल सम्पति कितनी होगी और मुकेश अंबानी एक मिनट में कितने रुपये कमा लेते होंगे, चलिए जानते है –
मुकेश अंबानी की 2024 में कुल नेटवर्थ
Forbes के अनुसार फरवरी 2024 में मुकेश अंबानी की कुल नेटवर्थ 11,590 करोड़ अमेरिकी डॉलर (लगभग 9,61,177 करोड़ रुपये) है। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार, मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति 11,440 करोड़ अमेरिकी डॉलर है। 2023 में मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति 8,72,000 करोड़ रुपये थी।
मुकेश अंबानी 1 मिनट में कमाते है 15 लाख से ज्यादा
देश के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी ने अपने सभी बिजनेस को मिलाकर वर्ष 2023 में करीब 83,000 करोड़ रुपये कमाए थे। ऐसे में यदि उनकी 1 दिन की कमाई निकाले तो वह लगभग 227 करोड़ रुपये हो जाती है। अब अगर उनकी 1 घंटे की कमाई निकाले तो वह करीब 9.45 करोड़ रुपये बनती है। और यदि मुकेश अंबानी की 1 मिनट में (Mukesh Ambani 1 Minute Income) होने वाली कमाई कैलकुलेट करके देखे तो वह लगभग 15.75 लाख रुपये निकलकर आती है।
यानी की एक मिडल क्लास फैमिली जितने पैसे 1 साल में नहीं कमा पाते है वह इनकम मुकेश अंबानी मात्र 1 मिनट में कमा लेते है। ऐसे में यह बात सही साबित होती है की देश के 10% अमीर लोगों के पास शेष 90% लोगों जितना धन है। आपको बता दें कि ये कैल्क्युलेशन 2023 की फाइनेंशियल रिपोर्ट्स पर आधारित हैं। हम इस बात का पक्के से दावा नहीं कर सकते कि मुकेश अंबानी ठीक इतनी कमाई इतने समय में करते होंगे।
मुकेश अंबानी नहीं रखते है जेब में पैसे
आपको जानकर हैरानी होगी कि हर मिनट 15.75 लाख रुपए ((Mukesh Ambani 1 Minute Income) कमाने वाले मुकेश अंबानी अपनी जेब में एक रुपए भी नहीं रखते हैं। HT लीडरशिप समिट में एक बार खुद मुकेश अंबानी ने इस बात का खुलासा किया था। उन्होंने बताया कि वो जेब में एक रुपया भी नहीं रखते हैं और ना ही कोई डेबिट या क्रेडिट कार्ड। उनके सारे बिल्स साथ रहने वाले टीम मेंबर भरते हैं। मुकेश अंबानी ने आगे कहा- ‘पैसा मेरे लिए मायने नहीं रखता। पैसा महज एक संसाधन है। जो कंपनी के लिए जोखिम लेने का काम करता है।
यह भी पढ़े – 👉 ड्रॉपशिपिंग बिजनेस करे 2024 में, 50,000 तक की कमाई, बस फोन और इंटरनेट चाहिए, जानें पूरी डिटेल्स !